नोएडा: कार के स्टीकर को लेकर हुआ विवाद, सोसायटी के अंदर चलने लगे लात-घूंसे, जानें आखिर हुआ क्या

हिंसक झड़प करीब चार से पांच मिनट तक जारी रही, उसके बाद अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर इसे रोका. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा गार्ड प्रभारी तेजपाल की शिकायत पर बिसरख थाने में मामला दर्ज किया गया है. अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा घटना में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठियों से हमला किया.
ग्रेटर नोएडा:

ग्रेटर नोएडा की एक पॉश सोसाइटी में कार पर कॉम्प्लेक्स का स्टिकर न होने पर जमकर हंगामा हुआ, यहां तक की इस मुद्दे को लेकर रेजिडेंट्स और सुरक्षा गार्डों के बीच हिंसक झड़प होने लगी. यह घटना सोमवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के आम्रपाली लीजर वैली में हुई. अधिकारियों के अनुसार, सोसाइटी के गेट पर तैनात सुरक्षा गार्डों ने एक निवासी की एसयूवी को इसलिए रोक दिया क्योंकि उस पर स्टिकर नहीं लगा था. जैसे ही निवासी कार से बाहर निकले, उन्होंने सुरक्षा गार्डों से बहस करना शुरू कर दिया. बहस जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गई और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठियों से हमला करना शुरू कर दिया.

इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें दोनों पक्षों के बीच गरमागरम बहस चल रही है. वहीं कुछ सेकंड के अंदर ही एक निवासी ने सुरक्षा गार्ड को धक्का दे दिया. जब गार्ड ने जवाबी हमला किया, तो दूसरे निवासी ने डंडा निकाला और गार्ड को पीटना शुरू कर दिया. एक महिला गार्ड को भी ये लोग डंडे मारने लगे.

दो लोगों को किया गिपफ्तार

यह हिंसक झड़प करीब चार से पांच मिनट तक जारी रही, उसके बाद अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर इसे रोका. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा गार्ड प्रभारी तेजपाल की शिकायत पर बिसरख थाने में मामला दर्ज किया गया है. अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा घटना में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
China ने Arunachal Pradesh में 22 जगहों के नाम बदले, CM Pema Khandu ने क्या कहा? | NDTV India