ससुराल वालों को पिलाई नशीली लस्सी, फिर प्रेमी संग गहने-जेवर लेकर फरार हुई नवविवाहिता

शादी के 50 दिन बाद ही नवविवाहिता प्रेमी के संग फरार हो गई. इससे पहले उसने पूरे परिवार को लस्सी में नशीला पदार्थ पिलाकर सुला दिया था. रात करीब 1:00 बजे बाइक से पहुंचा प्रेमी नवविवाहिता को ले जाते हुए पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हापुड़:

उत्तर प्रदेश के हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र में गांव सरावा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. शादी के 50 दिन बाद ही नवविवाहिता ससुराल से ही प्रेमी के साथ रात के अंधेरे में फरार हो गई. भागने से पहले उसने अपने पति और ससुराल वालों को लस्सी में नशीला पदार्थ मिला दिया. लस्सी पीने के बाद पूरा परिवार नींद में सो गया. उसके बाद घर में रखे सारे गहने और नगदी प्रेमी की मोटरसाइकिल पर बैठकर बहु फरार हो गई. पूरी वारदात पास के लिए एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई.

पूरा मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र के गांव सरावा का है. पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरिफ ने बताया कि उसके भाई सलमान की पत्नी अपने प्रेमी के साथ भाग गई है और सारे जेवर और नगदी भी अपने साथ ले गई है. उसने बताया कि सलमान कारपेंटर का कार्य करता है. 25 अप्रैल को उसका निकाह लोनी निवासी युवती के साथ हुआ था. शुक्रवार की रात करीब 10 बजे विवाहिता ने ससुराल में मौजूद सभी लोगों को लस्सी पिलाई थी. लस्सी पीने के बाद सब लोग अचेत हो गए. सुबह जब सभी जागे तो पता चला कि सलमान की पत्नी गायब है.

प्रेमी की मोटरसाइकिल, सीसीटीवी में कैद हुए दोनों
शादी के 50 दिन बाद ही नवविवाहिता प्रेमी के संग फरार हो गई. इससे पहले उसने पूरे परिवार को लस्सी में नशीला पदार्थ पिलाकर सुला दिया था. रात करीब 1:00 बजे बाइक से पहुंचा प्रेमी नवविवाहिता को ले जाते हुए पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने विवाहिता और उसके अज्ञात प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

सिटी कोतवाली इंस्पेक्टर मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार ने शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है.
 

Featured Video Of The Day
C. P. Radhakrishnan Profile: NDA ने क्यों चुना सीपी राधाकृष्णनन को Vice President Candidate?