वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा की आरती में नए साल का स्वागत

देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं ने घंटे-घड़ियाल बजाकर और शंखनाद करके नए साल 2023 का स्वागत किया

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
वाराणसी:

वाराणसी में दशाश्वमेध घाट पर गंगा की आरती में घंटे-घड़ियाल और शंखनाद से नए साल का स्वागत किया गया. दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि की ओर से होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा की दैनिक आरती में आज वर्ष के अंतिम 2022 को विदा किया गया और नए साल 2023 का स्वागत किया गया. 

देश-विदेश के श्रद्धालुओं के साथ गंगा सेवा निधि व काशी वासियों ने गंगा की आरती में घंटे-घड़ियाल बजाए व शंखनाद किया. वर्ष 2023 का स्वागत 1001 दीपों से स्वागत लिखकर किया गया. इस दौरान गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र,कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी,सचिव हनुमान यादव आदि उपस्थित थे.

Featured Video Of The Day
Ind vs Pak No Handshake: एक बार फिर दोनों कप्तानों ने नहीं मिलाया हाथ | Suryakumar Yadav
Topics mentioned in this article