नेपाल के वीडियो को महाकुंभ का बताकर वायरल किया भ्रामक पोस्‍ट, 8 के खिलाफ एफआईआर दर्ज 

पुलिस के मुताबिक नेपाल के एक वीडियो को महाकुंभ 2025 का बताकर सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा था. इसके लिए आठ आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महाकुंभ को लेकर भ्रामक सूचना फैलाने वाले आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
महाकुंभ नगर:

महाकुंभ मेले को लेकर भ्रामक सूचना फैलाने को लेकर कोतवाली महाकुंभ नगर में सात ‘एक्स' अकाउंट चलाने वाले व्यक्तियों और एक इंस्टाग्राम चलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने यह जानकारी दी. एसएसपी (कुंभ) राजेश द्विवेदी ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि महाकुंभ मेले को लेकर भ्रामक सूचनाएं प्रसारित करने के लिए सात ‘एक्स' अकाउंट और एक इंस्टाग्राम अकाउंट के संचालकों के खिलाफ कोतवाली थाने में अभियोग पंजीकृत किया गया है.

पुलिस के मुताबिक, ‘एक्स' पर एक पोस्ट के जरिए यह अफवाह फैलाई जा रही थी कि महाकुंभ 2025 यानी मौत का महाकुंभ है जिसमें भगदड़ कांड में एक ही परिवार से तीन लोगों की जान गई और परिजन ‘पोस्टमार्टम हाउस' से कंधे पर शवों को लेकर जा रहे हैं.

कुंभ मेला पुलिस ने किया वीडियो सामग्री का खंडन

इस वीडियो का सत्यापन करने पर यह नेपाल का पाया गया. इस वीडियो की सामग्री का खंडन भी कुंभ मेला पुलिस के अकाउंट से किया जा चुका है. यह भ्रामक पोस्ट करने वाले सात ‘एक्स' अकाउंट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है.

पुलिस के मुताबिक, टाइगर यादव की ‘आईडी' से एक वीडियो पोस्ट किया गया, जिसमें नाट्य रूपांतरण करते हुए यह दिखाया जा रहा था कि कुंभ मेला में मृतकों के शवों को नदी में प्रवाहित कराया जा रहा है और जिनकी सांस चल रही है उनकी किडनी को निकाल कर उनके शवों को नदी में प्रवाहित करने की बात एक व्यक्ति द्वारा उक्त वीडियो में कही जा रही है.

सरकार के प्रति विद्वेष फैलाने का प्रयास: पुलिस

पुलिस ने कहा कि इस प्रकार का भ्रामक वीडियो पोस्ट करके उत्तर प्रदेश सरकार की छवि धूमिल करने एवं आम जनमानस के मन में सरकार के प्रति विद्वेष फैलाने का प्रयास किया गया. इस वीडियो का संज्ञान लेकर सम्बंधित इंस्टाग्राम अकाउंट के विरुद्ध भी कोतवाली कुम्भ मेला में अभियोग पंजीकृत कराते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Rabri Devi News: बंगले पर एक्शन, RJD में क्यों टेंशन? | Bihar Latest News | Sucherita Kukreti
Topics mentioned in this article