Namo Bharat: गुलधर और दुहाई स्टेशनों पर भी लगे हाई वोल्टेज चार्जिंग पॉइंट, मिनटों में चार्ज होंगे इलेक्ट्रिक वाहन

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत ट्रेन कॉरिडोर के गुलधर और दुहाई स्टेशनों पर 50 किलोवाट क्षमता की हाई-वोल्टेज चार्जिंग यूनिट लगाई गई हैं. दावा है कि ये यूनिटें चार पहिया वाहनों को मात्र 30 मिनट में लगभग 80 प्रतिशत तक चार्ज करने की क्षमता रखती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गाजियाबाद:

NCRTC ने ईको फ्रेंडली ट्रांसपोर्ट सिस्टम को बढ़ावा देने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत ट्रेन कॉरिडोर के गुलधर और दुहाई स्टेशनों पर फास्ट इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए हैं. ये चार्जिंग स्टेशन इलेक्ट्रिक वाहनों को अत्याधुनिक फास्ट चार्जिंग सुविधा प्रदान करेंगे. 

30 मिनट में 80 पर्सेंट चार्जिंग का दावा

नए फास्ट चार्जिंग स्टेशनों पर 50 किलोवाट क्षमता वाली हाई-वोल्टेज चार्जिंग यूनिट लगाई गई हैं जो इलेक्ट्रिक वाहनों को ज्यादा तेजी से चार्ज करने की सुविधा प्रदान करेंगी. दावा है कि ये चार्जिंग यूनिट चार पहिया वाहनों को मात्र 30 मिनट में लगभग 80 प्रतिशत तक चार्ज करने की क्षमता रखती हैं. इन स्टेशनों पर ई-वाहनों के लिए कई तरह के चार्जिंग पॉइंट्स लगाए गए हैं. गुलधर स्टेशन के फास्ट इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन पर एक बार में एक वाहन और दुहाई स्टेशन के चार्जिंग स्टेशन पर एक साथ दो वाहनों को चार्ज करने की सुविधा है.

ऐप के जरिए ऐसे बुक होंगे स्लॉट

  • इलेक्ट्रिक गाड़ियों की फास्ट चार्जिंग के लिए इलेक्ट्रीफाई (ElectreeFi) मोबाइल ऐप यूज करना होगा. 
  • इसे गूगल प्ले ऐप स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
  • ऐप का फायदा लेने के लिए यूजर को पहले ऐप में रजिस्टर कराना होगा. 
  • उसके बाद संबंधित नमो भारत स्टेशन पर ईवी चार्जिंग के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक करना होगा. 
  • स्लॉट बुक करने के बाद स्टेशन पर गाड़ी ले जाकर ई-वाहन को कुछ ही मिनटों में चार्ज किया जा सकेगा. 
  • ऐप से लोग अपने वाहन का चार्जिंग स्टेटस रीयल-टाइम में देख सकेंगे और ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे. 

अब तीन स्टेशनों पर ई-चार्जिंग की सुविधा

अभी तक सिर्फ साहिबाबाद नमो भारत स्टेशन पर ई-वाहन चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध थी. लेकिन गुलधर और दुहाई स्टेशन के साथ कॉरिडोर पर अब तीन चार्जिंग स्टेशन हो गए हैं. एनसीआरटीसी इस कॉरिडोर के अन्य स्टेशनों पर भी ई-वाहन चार्जिंग सुविधाओं का विस्तार करने पर जोर दे रही है ताकि पूरे क्षेत्र में स्वच्छ ऊर्जा परिवहन को बढ़ावा मिले. एनसीआरटीसी की इस सुविधा से आसपास क्षेत्रों के लोगों को इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा. 

एलिवेटेड स्टेशनों पर लग रहे सोलर प्लांट

एनसीआरटीसी ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर की कुल ऊर्जा जरूरत का 70 फीसदी सौर ऊर्जा से प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है. इस दिशा में सभी एलिवेटेड स्टेशनों और डिपो पर सोलर प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं. एनसीआरटीसी ने इनके जरिए लगभग 11 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा पैदा करने की योजना बनाई है.
 

Featured Video Of The Day
Siddharthnagar News: Inter College के प्रबंधक मौलाना Shabbir Ahmed पर लगा धर्मांतरण कराने का आरोप