प्रेमी के साथ भागना चाहती थी मुजफ्फरनगर की मुस्कान, दो बच्चों को जहर खिलाकर सुला दी मौत की नींद

यूपी के मुजफ्फरनगर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां प्रेमी के भागने के लिए एक महिला ने अपने दो बच्चों की जहर खिलाकर हत्या कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बच्चों के हत्या की आरोपी महिला के साथ मुजफ्फरनगर पुलिस.

उत्तर प्रदेश के मेरठ की मुस्कान के बाद अब मुजफ्फरनगर की एक ओर मुस्कान का कातिलाना कारनामा सामने आया है. मेरठ की मुस्कान ने अपने प्रेमी को पाने के लिए जहाँ अपने पति की हत्या कर उसके शव को नील ड्रम में ठिकाने लगा दिया था तो वहीं मुजफ्फरनगर की मुस्कान ने भी अपने प्रेमी को पाने के लिए अपने दो मासूम बच्चों को जहर देकर मौत की नींद सुला दिया. दिल दहला देने वाली यह घटना मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के रुड़काली गांव से सामने आई है.

पुलिस को फोन कर खुद दी बच्चों के मौत की जानकारी

बताया गया कि रुड़काली की मुस्कान के दो बच्चे दोपहर के समय कमरे में सो रहे थे. इसमें एक 5 साल के बेटा अरहान और दूसरी एक साल की बेटी इनाया थी, दों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. इस दौरान बच्चों के साथ सो रही मां मुस्कान ने पुलिस को जानकारी दी थी कि वह अपने बच्चों के साथ घर में सो रही थी. 

तभी चंडीगढ़ में वेल्डिंग का काम कर रहे उसके पति वसीम का जब फोन आया तो उसने बच्चों का हाल-चाल जाना तब जाकर मुस्कान ने जब बच्चों को उठाना चाहा तो वह नहीं उठे तब उन्हें डॉक्टर के पास लेकर जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.

Advertisement

बच्चों के शव पर नहीं थे चोट को कोई निशान

बताया जा रहा था कि ना तो मासूम बच्चों के शरीर पर कोई चोट के निशान थे और ना ही कोई घर के अंदर आया था तो फिर दोनों बच्चों की अचानक मौत का होना पुलिस को हजम नहीं हो रहा था. जिसके चलते पुलिस ने कल दोनों मासूम बच्चो के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर जब इस मामले की बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए मां मुस्कान से जब सख्ती के साथ पूछताछ की तो दूध का दूध और पानी का पानी हो गया.

Advertisement

पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो सामने आई सच्चाई

हत्यारन मां ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि पड़ोस ही के गांव खेड़ी फिरोजाबाद के रहने वाले जुनैद से पिछले कई सालों से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था और वह अपने प्रेमी के साथ घर से फरार होना चाहती थी लेकिन दोनों मासूम बच्चे उनकी राह में रोड़ा बने हुए थे.

Advertisement

जिसके चलते कल मुस्कान ने नाश्ते में दोनों बच्चों को जहरीला प्रदार्थ देकर मौत की नींद सुला दिया था. इस मामले में पुलिस ने क़ातिल माँ मुस्कान को गिरफ़्तार कर अब उसके प्रेमी जुनैद की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs ENG 3rd Test Day 2: बुमराह की धारदार गेंदबाजी, रूट का शतक, इंग्लैंड 387 पर ऑलआउट | Cricket