न्यूड कर मारता था, एक्स गर्लफ्रेंड से अय्याशी...मर्चेंट नेवी अफसर पति की 'दरिंदगी' बता पत्नी ने दी जान

मधु और अनुराग की शादी इसी साल 25 फरवरी को हुई थी. लेकिन शादी के महज 15 दिन बाद ही मधु पर हिंसा शुरू हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • लखनऊ के पॉश अपार्टमेंट में मर्चेंट नेवी अफसर अनुराग सिंह की पत्नी मधु सिंह संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिलीं
  • परिजनों ने अनुराग पर दहेज उत्पीड़न, हत्या और सबूत मिटाने के गंभीर आरोप लगाए हैं
  • मधु की बहन ने बताया कि अनुराग का व्यवहार हिंसक था और शादी के बाद ही मधु को मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी गई
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक पॉश अपार्टमेंट में मर्चेंट नेवी अफसर अनुराग सिंह की पत्नी मधु सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के  मामले में कई खुलासे हुए हैं. मधु का शव उनके फ्लैट में फंदे से लटका मिला है. परिजनों ने इसे आत्महत्या नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या करार देते हुए अनुराग पर दहेज उत्पीड़न, हत्या और सबूत मिटाने का आरोप लगाया है.  पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. 

साइको की तरह बर्ताव करता था अनुराग: मधु की बहन का आरोप

मधु की बड़ी बहन प्रिया ने NDTV से बातचीत में बताया कि अनुराग का व्यवहार हिंसक और असामान्य था। "वो छोटी-छोटी बातों पर मधु को पीटता था, यहां तक कि प्लेट इधर-उधर रखने पर भी वो पिटाई करता था. वो जबरन शराब पिलाने की कोशिश करता था और मधु को उसके दोस्तों और परिवार से पूरी तरह काट दिया था. 

शादी के 15 दिन बाद ही शुरू हुई थी हिंसा

मधु और अनुराग की शादी इसी साल 25 फरवरी को हुई थी. लेकिन शादी के महज 15 दिन बाद ही मधु पर हिंसा शुरू हो गई. 10 मार्च को हुई मारपीट के बाद मधु मायके लौट आई थी और रोते हुए अपनी बहन को सब कुछ बताया था. 

मानसिक तौर पर प्रताड़ित करता था अनुराग

परिजनों के अनुसार, शादी मेट्रोमोनियल साइट के जरिए तय हुई थी. शादी के समय अनुराग ने 15 लाख रुपये नकद और अन्य महंगे सामान की मांग की थी. मधु के पिता ने अपनी हैसियत से ज्यादा खर्च किया, लेकिन अनुराग की मांगें खत्म नहीं हुईं. मधु को लगातार ताने दिए जाते थे.

वारदात की रात झगड़ते हुए लौटे थे दोनों

सोसाइटी के गार्ड के मुताबिक, रविवार रात करीब 10:30 बजे दोनों झगड़ते हुए फ्लैट में लौटे थे. अक्सर दोनों के बीच सार्वजनिक जगहों पर भी बहस होती थी. 

घटना की सूचना देने में की गई देरी

अनुराग ने पुलिस को घटना की सूचना रात 12 बजे दी, लेकिन मधु के परिवार को इसकी जानकारी करीब 5 घंटे बाद मिली. अनुराग ने पहले गार्ड को बताया कि मधु ने आत्महत्या कर ली है और फिर खुद ही शव को फंदे से उतारा. 

Advertisement

मेड को पहले ही आने से मना किया गया था

मधु के घरवालों ने बताया कि घटना से पहले अनुराग ने मेड को मैसेज कर अगले दिन न आने को कहा था. जबकि उसी रात करीब 10:30 बजे उसने ऑनलाइन फूड ऑर्डर किया था, जो संदेह को और गहरा करता है. 

एक्स गर्लफ्रेंड से बढ़ रही थी नजदीकियां

मधु ने अपनी बहन को बताया था कि अनुराग अपनी एक्स गर्लफ्रेंड से होटल में मिला था. जब मधु ने इस पर सवाल उठाया तो अनुराग ने उल्टा उस पर ही शक करने का आरोप लगाया. मधु ने अनुराग की चैट्स पढ़कर सबूत के तौर पर अपने परिवार को भेजी थीं.

Advertisement

पूरी तरह से काट दी थी सोशल लाइफ

मधु के परिवार का कहना है कि शादी से पहले मधु एक सोशल और खुशमिजाज लड़की थी, लेकिन शादी के बाद उसकी जिंदगी बदल गई। अनुराग ने उसकी सोशल लाइफ खत्म कर दी थी और किसी से बात करने पर भी झगड़ता था. 

थाने में सिगरेट मांगता रहा आरोपी

पुलिस पूछताछ में अनुराग ने खुद को निर्दोष बताया, लेकिन आत्महत्या के पीछे कोई ठोस कारण नहीं बता सका.  थाने में वह लगातार सिगरेट की मांग करता रहा, पूछताछ के दौरान उसके रवैये पर भी सवाल उठ रहे हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-: उन्हें ढूंढें तो ढूंढें कैसे? चारों तरफ मलबा ही मलबा, उत्तरकाशी के धराली में बेबसी की 7 तस्वीरें

Featured Video Of The Day
Uttarkashi Cloudburst: बारिश रुकने के बाद Rescue के लिए पैदल निकली NDRF की टीम | Uttarakhand