रक्षाबंधन के दिन मेरठ में असलम को गोली मारने वाले दोनों बदमाश पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

असलम की पत्नी फरीदा का आरोप है कि देवर शहंशाह ने प्रॉपर्टी के विवाद में पति की हत्या कराई है. सिटी एसपी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि दो रिश्तेदारों को हिरासत में लिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

रक्षाबंधन के दिन मेरठ में सुबह-सुबह एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया. दिन दहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने एक शख्स को गोली मार कर उसकी हत्या कर दी. मृतक का नाम असलम हौ और उम्र 30 साल बताई जा रही है. वहीं पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पूरे घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है, जिसमें साफ-साफ नजर आ रहा है कि, बाइक सवारों ने कैसे बंदूक सटाकर गोली मारी. 

पहले भी हुआ था हमला

असलम को गोली लगने के बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. ये घटना सुबह 7.41 बजे लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के मजीद नगर की है. करीब डेढ़ साल पहले भी असलम पर हमला हुआ था. तब भी गोली मारी गई थी, पर उस समय असलम बच गया था. परिवार की बात करें तो असलम 7 भाइयों में चौथे नंबर का था. असलम के परिवार में उसकी पत्नी और डेढ़ साल की बेटी है.

पुलिस ने बताया, मामला आपसी रंजिश का

मेरठ पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक मामला आपसी रंजिश का लगता है, जिसकी चलते असलम को गोली मारी गई. लगभग डेढ़ साल पहले भी असलम पर हमला हुआ था, तब भी उसको गोली लगी थी, लेकिन, वो बच गया था. असलम की पत्नी फरीदा का आरोप है कि देवर शहंशाह ने प्रॉपर्टी के विवाद में पति की हत्या कराई है. सिटी एसपी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि दो रिश्तेदारों को हिरासत में लिया गया है.

बीच ट्रैफिक में मारी गोली

जिस जगह पर असलम की हत्या हुई है, वो उसके घर से बस 500 मीटर की दूरी पर थी. असलम की हत्या का ढाई मिनट का CCTV वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा कि तिराहे पर कुछ बच्चे स्कूल बैग लिए आ-जा रहे हैं. चलते ट्रैफिक के बीच बदमाश पीछे से तमंचे से असलम के सिर में सटाकर गोली मार देता है. गोली लगते ही असलम गिर जाता है. बदमाश तुरंत भाग जाते हैं. 

पकड़े गए बदमाश

आज सवेरे दिन दहाड़े मेरठ में असलम की हत्या हुई. बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे पीछे से गोली मार दी. ये घटना सवेरे 7:30 बजे की है. ठीक दस घंटे बाद दोनों बदमाश पुलिस मुठभेड़ के बाद पकड़े गए. पता चला कि असलम को मारने वाला उसका भतीजा ही है. संपत्ति के विवाद में ये हत्या हुई है. हत्याकांड को 25 गज जमीन के लिए अंजाम दिया गया. पुलिस ने चंद घंटो में ही हत्याकांड का खुलसा करते हुए दोनों हत्यारोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. पुलिस दोनों हत्यारोपियों सुभान और शादान को गिरफ्तार कर आला ए कत्ल बरामद करवाने के लिए ले गई, तभी छुपाए हुए तमंचे से आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने प्रयास किया. पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में दोनों हत्यारोपियों के पैर में गोली लग गई. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि भतीजे सुभान ने प्रॉपर्टी के विवाद के चलते असलम को मौत के घाट उतार दिया. घायल भतीजे सुबहान का कहना है कि मैं चाचा को नहीं मारता तो वो मुझे मार देता, क्योंकि चाचा ने मेरी हत्या की सुपारी दे रखी थी.

Featured Video Of The Day
PM Modi Abuse Row: पीएम मोदी 'गाली' क्यों नहीं भूलते हैं? समझिए राजनीति में 'गाली' का मनोविज्ञान