देवरिया: शादी में शरीक नहीं हो पाए थे सांसद शंशाक मणि, रिसेप्शन में पहुंच गाना गाकर लूट ली महफिल

शादी मे नहीं आ पाने की वजह सांसद शंशाक मणि ने पारंपरिक विवाह गीत 'गुड़ सोंठ का लड्डू' गाकर नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रिसेप्शन में शरीक हुए सांसद

यूपी के देवरिया लोकसभा से पहली बार सांसद बने शशांक मणि त्रिपाठी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सांसद एक रिसेप्शन में गारी (परंपरागत विवाह का गीत) गाते नजर आ रहे हैं. ये वायरल वीडियो उनके प्रतिनिधि मनीष मणि त्रिपाठी के बहूभोज का है. मनीष के विवाह में सांसद महोदय किसी व्यस्तता की वजह शामिल नहीं हो पाये थे.

मनीष मणि के शादी का रिसेप्शन 8 फरवरी को था. शादी में नहीं आ पाने की वजह उन्होंने पारंपरिक विवाह गीत 'गुड़ सोंठ का लड्डू' गाकर नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया. गीत में उन्होंने मजाकिया लहजे में सासू और बुआ के लड्डू चुराने का जिक्र किया. सांसद का गाना लोगों को इतना पसंद आया कि लोग अपने यार दोस्तों मे इस वीडियो को वायरल करने लगे. जो आज विभिन्न सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है.

मनीष मणि त्रिपाठी, जो बांसपार के गिरिंद्र मणि त्रिपाठी के पुत्र हैं. सांसद महोदय के विशेष प्रतिनिधि है. मनीष मणि त्रिपाठी सांसद के द्वारा अपनी रिसेप्शन मे गीत गाने से बहुत खुश है, उनका कहना है कि अपने व्यस्त समय में से समय निकाल कर हमारे यहां आये और गीत गाकर सारी कमी को पूरा कर दिया.
 

Featured Video Of The Day
Cough Syrup Case: कफ़ सीरप से मौत, CAG रिपोर्ट से हड़कंप | Madhya Pradesh News | NDTV India
Topics mentioned in this article