UP : संभल का मोहम्मद उस्मान पाकिस्तान में हुआ गिरफ्तार, लाहौर जेल में है बंद

संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से मोहम्मद उस्मान नाम के व्यक्ति के बारे में जानकारी मांगी गई है. वह संभल के दीपा सराय का रहने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
संभल:

उत्तर प्रदेश के संभल का रहने वाला एक व्यक्ति उस्मान पाकिस्तान में पकड़ा गया है और वर्तमान में लाहौर की सेंट्रल जेल में बंद है. उस्मान को साल 2024 में पाकिस्तान में एक मामले में पकड़ा गया था. केंद्र सरकार ने संभल पुलिस से इसकी जानकारी मांगी है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि वह पाकिस्तान में कैसे पहुंचा.

संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से मोहम्मद उस्मान नाम के व्यक्ति के बारे में जानकारी मांगी गई है. वह संभल के दीपा सराय का रहने वाला है और 2012 से फरार है. परिवार वालों ने बताया कि वह पहले भी 2000 के आसपास फरार हुआ था और अब पाकिस्तान की लाहौर सेंट्रल जेल में बंद है.

संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि दीपा सराय के रहने वाले सनाउल हक की 23 सितंबर 2019 को अफगानिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमले में मौत हो गई थी. मोहम्मद उस्मान के बारे में जानकारी की पुष्टि की गई है, जिसका परिवार संभल में रहता है. वह 2012 से फरार है, जिसकी जानकारी केंद्र सरकार को भेज दी गई है. हालांकि, एसपी ने कहा कि मोहम्मद उस्मान की निजी जानकारी साझा नहीं की जा सकती है.

मोहम्मद उस्मान की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी मिली है कि वह पाकिस्तान में 16 दिसंबर 2024 को गिरफ्तार किया गया था और उसकी उम्र लगभग 46 साल है. हालांकि, यह जानकारी नहीं मिली है कि वह पाकिस्तान में कैसे पहुंचा? गिरफ्तारी की जानकारी जेल में बंद होने के बाद मिली है.

दीपा सराय निवासी मौलाना आसिम उमर उर्फ सनाउल हक उर्फ शन्नू की मौत 2019 में अमेरिका और अफगानिस्तान के संयुक्त हमले में हुई थी. वह अलकायदा से जुड़ा था और 1992 के बाद से लापता था. पुलिस को शक है कि वह उसी समूह के साथ जुड़ा हो सकता है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

Featured Video Of The Day
Mumbai Bomb Threat: दबोचा गया धमकीबाज! चौका देगा कबूलनामा | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail
Topics mentioned in this article