कब्रिस्तान में दफनाए गए शव का सिर काट ले गये बदमाश, कब्र के पास मिला तंत्र-मंत्र का सामान

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजीव वाजपेयी ने बताया कि सोमवार सुबह सूचना मिली कि थाना हल्दौर के खारी में कब्रिस्तान में एक कब्र से अज्ञात शरारती तत्व शव का सिर काट कर ले गये.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
85 वर्षीय कारी सैफुर्रहमान का शव 25 जुलाई को दफनाया गया.
बिजनौर:

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के हल्दौर थाना क्षेत्र में एक कब्रिस्तान में दफनाए गए शव का सिर काटकर ले जाने का मामला सामने आया है. पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजीव वाजपेयी ने बताया कि सोमवार सुबह सूचना मिली कि थाना हल्दौर के खारी में कब्रिस्तान में एक कब्र से अज्ञात शरारती तत्व शव का सिर काट कर ले गये.

कब्र के पास से तंत्र क्रिया का सामान मिला

एएसपी ने बताया कि पुलिस तुरन्त घटनास्थल पर पहुंची तो पता चला कि लगभग 85 वर्षीय कारी सैफुर्रहमान का शव 25 जुलाई को दफनाया गया था. उन्होंने बताया कि आज जब कुछ लोग वहां फातिहा पढ़ने आए तो उन्हें कब्र खुली मिली और शव से सिर गायब था. बताया जा रहा है कि कब्र के पास से तंत्र क्रिया का कुछ सामान मिला है.

मामले की जांच के लिए टीमें गठित

एएसपी ने बताया कि मामले की जांच के लिए टीमें गठित कर दी गयी हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस तांत्रिक क्रिया सहित सभी पहलुओं से मामले की जांच करेगी और अपराधी शीघ्र गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Blast Case: Major Gaurav Arya ने 'आतंक' की खोली पोल ! Maulana | Mic On Hai | Sucherita Kukreti
Topics mentioned in this article