मिर्जापुर : पुवाल के ढेर में आग लगने से तीन बच्चों की झुलसकर मौत

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र के पचोखरा खुर्द गांव में हुआ हादसा, पुवाल में घरौंदा बनाकर उसमें सो रहे थे बच्चे

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
मिर्जापुर:

मिर्जापुर जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र के पचोखरा खुर्द गांव में पुवाल में आग लगने से उसमें झुलस कर तीन बच्चों की मौत हो गई. जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मड़िहान थाना क्षेत्र के पचोखरा खुर्द गांव में स्थित एक खलिहान में रखे पुआल के ढेर में आग लगने से तीन बच्चों की सोमवार की शाम को मौत हो गई. तीनों बच्चे सगे भाई बहन थे. 

जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने मंगलवार को बताया कि सोमवार शाम को हादसे से कुछ देर पहले ही पिता जितेंद्र कुमार धरकार फसल की मड़ाई छोड़कर गांव में किसी काम से गए थे. तीनों बच्चों ने पु्वाल में अपना घरौंदा बनाया था और वे उसी में जाकर सो गए. इसी दौरान किसी प्रकार कहीं से चिंगारी पुवाल के ढेर में पड़ी और उसमें आग लग गई एवं तीनों बच्चे उसमें झुलस गए. 

जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने मंगलवार को उप जिलाधिकारी मड़िहान को मौके पर जाकर जांच के निर्देश दिए. पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India vs Pakistan Women ODI World Cup Breaking News: भारत ने पाकिस्तान को 88 रनों से हराया
Topics mentioned in this article