मेरठ की हॉरर स्टोरी दहला देगी... पत्नी ने प्रेमी संग पति के शव के किए 15 टुकड़े, फिर सीमेंट से चुनवाया

आरोपी पत्नी मुस्कान ने पुलिस को गुमराह करने की भी हर संभव कोशिश की थी. उसने अपने आसपड़ोस के लोगों को बताया था कि उसका पति सौरभ हिल स्टेशन पर गया हुआ है. इसके बाद वह अपने प्रेमी के साथ मिलकर कौसानी भी गए थे. वहां से उन्होंने अपने पति के फोन से फोटो भी अपलोड किए थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मेरठ:

मेरठ से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की ना सिर्फ हत्या की बल्कि हत्या के बाद उसके शव के 15 टुकड़े कर उसे ठिकाने लगाने की कोशिश भी की. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पहले अपने पति को नींद की गोली दी थी. इसके बाद उन्होंने चाकू से उसकी हत्या कर दी. वो इतने पर ही नहीं रुके. उन्होंने शव के टुकड़े करने के बाद उसे एक ड्रम में डाला और उसे सीमेंट से सील कर दिया.  पुलिस ने आरोपी पत्नी की पहचान मुस्कान और उसके प्रेमी की पहचान साहिल के रूप में की गई है. जबकि मृतक की पहचान 29 वर्षीय सौरभ राजपूत के रूप में की गई है. सौरफ मर्चेंट नेवी में काम करता था. 

पुलिस जांच में पता चला है कि सौरभ राजपूत US बेस्ड एक कंपनी में मर्चेंट नेवी की जॉब करता था और 24 फरवरी को ही अपनी 6 साल की बेटी का जन्मदिन मनाने भारत आया था. इस भयानक घटना को अंजाम देने के बाद लोग सौरभ के बारे में पूछने लगे तो मुस्कान ने लोगों को यह बताना शुरू कर दिया कि उसका पति हिल स्टेशन घूमने गया है. उनकी स्क्रिप्टेड कहानी सही साबित हो जाए इसके लिए मुस्कान और साहिल, मृतक सौरभ का फोन लेकर, हिमाचल प्रदेश के कौसानी गए.

सोशल मीडिया पर अपलोड किया फोटो

पुलिस को गुमराह करने के लिए सौरभ के फोन से सोशल मीडिया पर कौसानी की कुछ वीडियो और फोटो भी अपलोड कर दी. सौरभ के परिजनों ने शक होने पर उन्होंने पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने जब मुस्कान और साहिल को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उन्होंने बताया कि ड्रम में सील सौरभ का शव घर में रखा हुआ है. छैनी हथौड़ी और ड्रिल मशीन की मदद से काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने सौरभ के शव को रिकवर करके पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया.

सौरभ के लापता होने की सूचना के बाद हरकत में आई थी पुलिस

मेरठ शहर के एसपी ने कहा, सौरभ राजपूत के लापता होने की सूचना मिली थी. उनकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने सौरभ की हत्या और हत्या करने के तरीके की बात बताई.  मेरठ के इंदिरा नगर के रहने वाले सौरभ और मुस्कान ने 2016 में प्रेम विवाह किया था. तब मुस्कान से प्रेम के लिए सौरभ ने मर्चेंट नेवी की अपनी जॉब भी छोड़ दी थी. प्रेम विवाह और जॉब छोड़ने के फैसलों की वजह से सौरभ की उसके परिजनों से खटपट शुरू हो गई. बात इतनी बिगड़ी कि सौरभ और मुस्कान अलग होकर किराए के घर में रहने लगे.

2019 में मुस्कान ने एक बेटी को जन्म दिया. इस दौरान मुस्कान के सौरभ के ही एक दोस्त साहिल से प्रेम संबंध बन गए. यह बात सौरभ को पता भी चल गई तो पति पत्नी में इतना विवाद हुआ कि बात तलाक तक पहुंच गई लेकिन तब सौरभ ने बेटी के भविष्य को ध्यान में रखते हुए हालात से समझौता कर लिया और दोबारा जॉब करने के लिए 2023 में विदेश चला गया. 28 फरवरी को सौरभ की 6 साल की बेटी का जन्मदिन था, जिसमें शामिल होने के लिए सौरभ 24 फरवरी को भारत आया.

इस बीच मुस्कान और साहिल का प्रेम इतना परवान चढ़ा कि उन्होंने सौरभ को रस्ते से हटाने लिए उसकी हत्या की योजना बना डाली और मौका देखकर 4 मार्च को दोनों ने खौफनाक तरीके से सौरभ की हत्या को अंजाम दे डाला. जघन्य तरीके से की गई सौरभ की हत्या की सूचना से, इलाके में सनसनी फैल गई. देर रात तक इंदिरा नगर की ये गलियां भीड़ से पटी रहीं. सौरभ के शव को देखने के लिए उसके परिजन घंटों गेट पर खड़े रहे. 14 दिन में सौरभ का शव, सीमेंट से भरे ड्रम में इस कदर सील हो चुका था कि उसे रिकवर करने में पुलिस को काफी मशक्क्त का सामना करना पड़ा. पहले तो पुलिस ने छैनी हथौड़ी से सीमेंट तोड़ने की कोशिशें कीं मगर जब बात नहीं बनी तो ड्रम को गाड़ी में लाद कर मोर्चरी ले जाया गया और ड्रिल मशीन की मदद से सीमेंट को काटकर सौरभ के क्षतविक्षत के टुकड़े रिकवर किए गए. सौरभ के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर पुलिस विधिक कार्यवाही कर रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP News: UP के मंत्री जी कहां हैं? न 'घर' में, न 'ऑफिस' में | CM Yogi | Off Camera With Pankaj Jha