उसने अपनी 2 बहनों की इज्जत के लिए पिता को तलवार से काट डाला, मथुरा की हिला देने वाली कहानी

मथुरा के कोसीकलां इलाके में बेटे ने पिता की हत्या कर दी. आरोपी ने बताया कि पिता अपनी बेटियों पर गलत नजर रखता था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मथुरा के गोपालबाग में बेटे और भतीजे ने मिलकर हत्या कर दी
  • मृतक रामलाल पर आरोप है कि वो नशे का आदी था और बेटियों के साथ गलत हरकत करता था
  • बेटे मोहित ने पिता की हरकतों से तंग आकर चचेरे भाई अमित के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई थी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

मथुरा के कोसीकलां क्षेत्र से आई यह कहानी किसी फिल्मी पटकथा से कम नहीं. एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी  लेकिन वजह ऐसी थी जिसने पूरे इलाके को झकझोर दिया. जानकारी के अनुसार जिस शख्स की हत्या उसके बेटे ने की है वो महीनों से अपनी ही बेटियों के साथ दुष्कर्म कर रहा था. बेटा जब यह सब सहन नहीं कर सका, तो उसने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर उस “शैतान बाप” को मौत के घाट उतार दिया.

मोहित ने चचेरे भाई की ली मदद

जानकारी के मुताबिक मृतक रामलाल (55 वर्ष) इस्लामपुर रोड पर अपने परिवार के साथ रहता था. वह नशे का आदी था और अपनी ही बेटियों के साथ गलत हरकतें करता था. इन हरकतों से परेशान होकर बेटे मोहित ने अपने चचेरे भाई अमित के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया.  रविवार की दोपहर दोनों ने घर में ही पहले तलवार से हमला किया और बाद में गोली मार दी. 

राजस्थान के डींग का रहने वाला था मृतक

मृतक की पहचान राजस्थान के डींग निवासी रामलाल (55 वर्ष) के रूप में हुई है, जो कई अपराधों में जेल जा चुका था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उसने 2008 में अपनी मां की, 2014 में अपनी पत्नी और दो वर्षीय बेटी की हत्या की थी। जेल से छूटने के बाद वह अपनी दो बेटियों के साथ कोसीकलां में रहने लगा. 

तलवार और तमंचा बरामद

घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. आसपास के लोग मौके पर जुट गए और पुलिस को सूचना दी. कोसीकलां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से तलवार और तमंचा बरामद किया है. 

एसपी सुरेंद्र चंद्र रावत ने बताया कि मृतक का आपराधिक इतिहास बेहद लंबा था और वह कई राज्यों में दर्ज मामलों में वांछित रहा है. फिलहाल, दोनों नाबालिगों को संरक्षण गृह भेजा गया है और पूरे घटनाक्रम की जांच जा रही है. 

सीओ भूषण वर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि घरेलू विवाद और पिता की गलत हरकतों से तंग आकर बेटे ने हत्या की है. पुलिस ने आरोपी बेटे मोहित और उसके चचेरे भाई अमित को हिरासत में ले लिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-: दिल्ली में गनप्वाइंट पर किडनैपिंग... 11वीं के छात्र को उठा ले गए स्कूली दोस्त, पुलिस ने ऐसे बचाया

Featured Video Of The Day
'Kashmir में शानदार संगीत समारोह हुआ', NDTV GOOD TIMES के कार्यक्रम पर बीजेपी का ट्वीट
Topics mentioned in this article