ऋषभ पंत की जान बचाने वाले लड़के ने क्यों की सुसाइड की कोशिश, आखिर हुआ क्या ?

महिला ने क्रिकेटर ऋषभ पंत (Cricketer Rishabh Pant) की जान बचाने वाले रजत पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. जानिए पूरा मामला है क्या.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
क्रिकेटर ऋषभ पंत की जान बचाने वाले लड़के ने की आत्महत्या की कोशिश.
मुजफ्फरनगर:

30 दिसंबर 2022, ये वो दिन था जब एक लग्जरी कार रुड़की के पास दिल्ली-देहरादून हाईवे पर धूं-धं कर जल रही थी. इस कार के भीतर मशहूर क्रिकेटर ऋषभ पंत (Cricketer Rishabh Pant) चोटिल हालत में पड़े हुए थे. तभी रजत और निशु नाम के दो लड़के फरिश्ता बनकर  वहां पहुंचे और ऋषभ को जलती कार से बाहर निकालकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया. ऋषभ पंत की जान बचाने वाला रजत अब खुद अस्पताल के बेड पर पड़ा जिंदगी की जंग लड़ रहा है. दरअसल रजत ने मंगलवार को अपनी गर्लफ्रेंड के साथ जहर खाकर सुसाइड की कोशिश की. उसकी हालत फिलहाल गंभीर है.

ऋषभ पंत को बचाने वाले ने की जान देने की कोशिश

रजत कुमार यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के पुरकाजी थाना क्षेत्र के बुच्चा बस्ती गांव का रहने वाला है. सूत्रों के मुताबिक वह पिछले 5 साल से रिलेशनशिप में था. उसकी गर्लफ्रेंड अलग समुदाय से ताल्लुक रखती थी. जिसकी वजह से दोनों के प्यार को परिवार की रजामंदी नहीं मिल सकी. परिवार दोनों के रिश्ते का विरोध कर रहा था. दोनों के बीच रिश्ता इतना गहरा था कि वह रोज घंटों फोन पर बात करते थे. इस बीच रजत की गर्लफ्रेंड की शादी कहीं और तय हो गई. उसके परिवार उसे रजत से मिलने से रोक दिया. वहीं रजत का परिवार भी उसकी शादी कहीं और करना चाहता था. जिसके बाद दोनों ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की. 

रजत ने गर्लफ्रेंड संग खाया जहर

रजत और उसकी गर्लफ्रेंड ने जहर खा लिया. इस घटना में लड़की की मौत हो गई और रजत की हालत गंभीर बनी हुई है. वह अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है. लड़की की मां ने रजत पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है. सूत्रों के मुताबिक दोनों के परिवारों की सख्ती और सपोर्ट न मिलने की वजह से उन्होंने ये कदम उठाया. 

Advertisement

लड़की के परिवार का गंभीर आरोप

मुजफ्फरनगर के एसपी सत्येंद्र आर्यन प्रजापत ने बताया कि लड़की की मां के दखल देने तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया था. लड़की की मां के आरोपों की स्थानीय पुलिस जांच कर रही है. उन्हें लिखित शिकायत मिली है, जिसमें रजत पर जहर देकर उनकी बेटी की हत्या का आरोप लगाया गया है. 

Advertisement

वहीं डॉक्टर्स का कहना है कि रजत की सेहत में पहले से सुधार हुआ है. दोनों ने ही बहुत ही तेज जहरीला पदार्थ खा लिया था. दोनों का ही इलाज तुरंत शुरू किया गया था. लेकिन लड़की का परिवार उसे इलाज के लिए कहीं और ले गाया था. लेकिन रजत की हालत पहले से सुधर रही है. थाना प्रभारी जयवीर सिंह के मुताबिक, मामले की जांच हो रही है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Telangana के CM Revanth Reddy ने दी खुलेआम धमकी... 'बिना कपड़ों के बाजार में घुमाएंगे'