किसने बनाया ये मुजस्समा! हेलीकॉप्टर में बदल डाली कार, लगा मजमा

प्रतापगढ़ के पट्टी इलाके के एक शख्स ने अपनी हैचबेक सैंट्रो कार को मॉडिफाई करके हेलीकॉप्टर बना दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सोशल मीडिया पर भी वायरल कार
इलाहाबाद:

लोगों को यकीनन आपने ये कहते जरूर सुना होगा कि भारत अजीब-अजीब जुगाड़ का देश है. यहां लोग अपने खुराफाती दिमाग का इस्तेमाल कर ऐसा कुछ बना देते हैं, जिसे देख लोगों का सिर चकरा जाता है. इन दिनों ऐसा ही एक मामला यूपी के प्रतापगढ़ से आया है, जहां एक शख्स ने कार को मॉडिफाई कर हेलीकॉप्टर बना डाला. हेलीकॉप्टर वाली इस कार को जिसने भी देखा उसका माथा घूम गया. अब यही कार सोशल मीडिया पर भी लोगों की दिलचस्पी की वजह बन गई. ना सिर्फ इस कार ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा बल्कि जुगाड़बाजी कर मॉडिफाई की कार मालिक के लिए तब परेशानी का सबब बन गई, जब उन्हें लेने के देने पड़ गए. मतलब नौबत आन पड़ी कि इस कार को जब्त कर लिया गया और चालान ऊपर से कटा.

जुगाड़बाजी कर कार को दिया हेलीकॉप्टर लुक

प्रतापगढ़ पुलिस में पट्टी तहसील के  बंधवा बाजार में एक कार को जब्त किया गया है, जो लोगों के लिए कौतूहल बनी हुई थी. इस कार को जौनपुर जनपद के महराज गंज थाना अंतर्गत अंगारा गांव के निवासी दिनेश कुमार ने बनाया है.  इस कार को दिनेश कुमार ने हेलीकॉप्टर के रूप देने के लिए मोडिफाइड किया है.  जो देखने में हेलिकॉप्टर की तरह दिखाता है. दिनेश ने इसे अपने खुद के इस्तेमाल के लिए बनाया था, जिसे काफी समय तक वह अपनी सवारी के रूप में प्रयोग करता रहा. लेकिन धीरे धीरे उसने अपने इस कार को कमर्शियल रूप में प्रयोग कर शादी-विवाह में बुकिंग करने लगा.

शादी में बुकिंग से कमाया खूब पैसा, मगर पड़ गए लेने के देने

शादी में बुकिंग की डिमांड को देखते हुए मालिक को अच्छा खासा पैसा मिलने लगा. इसको चलाने के लिए उसने ड्राइवर भी रखा था. उसका ड्राइवर उसके इस मोडिफाइड कार को लेकर पट्टी कोतवाली के बंधवा बाजार आया था. जिस कार को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा होने लगी. इस सूचना पर पट्टी कोतवाली की पुलिस भी वहां पहुंची, पुलिस ने इस कार को यातायात नियमों के विरुद्ध बनाए जाने के कारण उसे अपने कब्जे में लेकर सीज कर दिया है. इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) दुर्गेश कुमार सिंह ने कहा कि सुसंगत धाराओं में कार के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.

Featured Video Of The Day
Delhi CM Rekha Gupta पर Attack से पहले हमलावर ने की थी सीएम आवास और दफ्तर की रेकी