- बांदा से एक चौंकाने वाले मामले में पत्नी ने ही अपने प्रेमी की वजह से पति को आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया.
- फरवरी 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली है और पुलिस ने मामले को रफा-दफा कर दिया.
- मामले का खुलासा तब हुआ जब बेटी सरिता उर्फ श्वेता ने 06 मई 2025 को शहर कोतवाली में लिखित एफआईआर दर्ज कराई.
वो अंदर ही अंदर घुटता रहा. बेवफाई के दर्द सहता रहा. घर परिवार बचाने की जिद थी. रिश्तों की डोर तो ऐसी ही होती है. दिल कुछ कहता था और दिमाग कुछ. बेटी की फिक्र के आगे वो आंखों पर पट्टी लगाए रखा. पर सब्र के बांध का टूटना तय था. उसकी बेबसी ने उसे सुसाइड तक पहुंचा दिया. ये कहानी यूपी के बांदा ज़िले की है. बेटी ने ही अपने पिता की मौत पर से पर्दा उठाया.
बांदा की घटना
बांदा से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई और मामला ठंडे बस्ते में चला गया था, हालांकि हैरान करने वाला खुलासा तब हुआ जब मृतक की बेटी ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया, पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की और आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
फरवरी में की आत्महत्या
यह चौंकाने वाली घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के परशुराम तालाब की है जहां 21 फरवरी 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कोई साक्ष्य ना मिलने पर मामला ठंडे बस्ते पर चला गया.
मामले का खुलासा तब हुआ जब बेटी सरिता उर्फ श्वेता ने 6 मई 2025 को शहर कोतवाली में लिखित शिकायत देकर एफआईआर दर्ज करवाई. जो एफआईआर दर्ज करवाई गई है उसमें बेटी ने जिक्र किया कि पिता मायाराम मां और उसके तीन भाइयों को लेकर सूरत में मजदूरी का काम करते थे. अक्टूबर 2024 को दिवाली में सभी लोग वापस बांदा घर आए थे.
बेटी ने बताया सच
नवंबर 2024 कों वापस सभी लोग सूरत चले गए, सूरत में मां गुड़िया और प्रेमी गोपालदास उर्फ पुतुवा से अवैध संबंध हो गए. इसकी जानकारी पिता को 1 फरवरी 2025 को जब हुई पिता मायाराम ने मां को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा और विरोध किया. इस पर दोनों ने मिलकर उन्हें मारापीटा और हत्या करने योयना बनाई. तभी पिता मायाराम अपने तीन बच्चों को लेकर बांदा चला आया लेकिन उसके बाद भी मां गुड़िया और प्रेमी गोपालदास लगातार जान से मारने की धमकी देते रहे. 21 फरवरी 2025 को पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
कोर्ट में हुई पेशी
पुलिस ने केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल की और आरोपी पत्नी गुड़िया व प्रेमी गोपालदास को गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी पीयूष पांडे ने बताया की कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत एक युवती द्वारा तहरीर प्राप्त हुई थी कि मां और उसके प्रेमी के अवैध संबंध के चलते उसके पिता ने आत्महत्या कर ली है. तहरीर मिलने के बाद थाना कोतवाली नगर पर अभियोग पंजीकृत किया गया था. सोमवार को दोनों अभियुक्तों को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश करके जेल भेजा गया है और मामले की कार्रवाई जारी है.