पत्नी ने प्रेमी संग पति को सुसाइड के लिए किया मजबूर, बेटी की गवाही पर दोनों गिरफ्तार

बांदा पत्नी  ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया, मामला ठंडे बस्ते में चला गया था लेकिन बेटी ने अपने पिता को इंसाफ दिलाने की जंग छेड़ दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक फोटो
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बांदा से एक चौंकाने वाले मामले में पत्नी ने ही अपने प्रेमी की वजह से पति को आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया.
  • फरवरी 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली है और पुलिस ने मामले को रफा-दफा कर दिया.
  • मामले का खुलासा तब हुआ जब बेटी सरिता उर्फ श्वेता ने 06 मई 2025 को शहर कोतवाली में लिखित एफआईआर दर्ज कराई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ:

वो अंदर ही अंदर घुटता रहा. बेवफाई के दर्द सहता रहा. घर परिवार बचाने की जिद थी. रिश्तों की डोर तो ऐसी ही होती है. दिल कुछ कहता था और दिमाग कुछ. बेटी की फिक्र के आगे वो आंखों पर पट्टी लगाए रखा. पर सब्र के बांध का टूटना तय था. उसकी बेबसी ने उसे सुसाइड तक पहुंचा दिया. ये कहानी यूपी के बांदा ज़िले की है. बेटी ने ही अपने पिता की मौत पर से पर्दा उठाया. 

बांदा की घटना 

बांदा  से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. पत्नी  ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई और मामला ठंडे बस्ते में चला गया था, हालांकि हैरान करने वाला खुलासा तब हुआ जब मृतक की बेटी ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया, पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की और आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 

फरवरी में की आत्‍महत्‍या 

यह चौंकाने वाली घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के परशुराम तालाब की है जहां 21 फरवरी 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कोई साक्ष्य ना मिलने पर मामला ठंडे बस्ते पर चला गया.

मामले का खुलासा तब हुआ जब बेटी सरिता उर्फ श्वेता ने 6 मई 2025 को शहर कोतवाली में लिखित शिकायत देकर एफआईआर दर्ज करवाई. जो एफआईआर दर्ज करवाई गई है उसमें बेटी ने जिक्र किया कि पिता मायाराम मां और उसके तीन भाइयों को लेकर सूरत में मजदूरी का काम करते थे. अक्टूबर 2024 को दिवाली में सभी लोग वापस बांदा घर आए थे.

Advertisement

बेटी ने बताया सच 

नवंबर 2024 कों वापस सभी लोग सूरत चले गए, सूरत में मां गुड़िया और प्रेमी गोपालदास उर्फ पुतुवा से अवैध संबंध हो गए. इसकी जानकारी पिता को 1 फरवरी 2025 को जब हुई पिता मायाराम ने मां को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा और विरोध किया. इस पर दोनों ने मिलकर उन्‍हें मारापीटा और हत्या करने योयना बनाई. तभी पिता मायाराम अपने तीन बच्चों को लेकर बांदा चला आया लेकिन उसके बाद भी मां गुड़िया और प्रेमी गोपालदास लगातार जान से मारने की धमकी देते रहे. 21 फरवरी 2025 को पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. 

Advertisement

कोर्ट में हुई पेशी 

पुलिस ने केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल की और आरोपी पत्नी गुड़िया व प्रेमी गोपालदास को गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी पीयूष पांडे ने बताया की कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत एक युवती द्वारा तहरीर प्राप्त हुई थी कि मां और उसके प्रेमी के अवैध संबंध के चलते उसके पिता ने आत्महत्या कर ली है. तहरीर मिलने के बाद थाना कोतवाली नगर पर अभियोग पंजीकृत किया गया था. सोमवार को दोनों अभियुक्तों को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश करके जेल भेजा गया है और मामले की कार्रवाई जारी है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dimple Yadav Parliament Speech: 'आज नहीं तो कल पता चल ही जाएगा...' - Lok Sabha में डिंपल यादव