तुमने मेरी गर्लफ्रेंड के साथ क्यों किया झगड़ा..? गाजियाबाद में शख्स ने महिला को सरेआम डंडे से पीटा

महिला नैना वर्मा द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में कहा  गया है कि वह अपनी दो सहेलियों रिया और कशिश के साथ गाजियाबाद के आरडीसी इलाके में गौर सेंटर मॉल गई थी जहां यह घटना हुई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गाजियाबाद:

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.  जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स डंडे से एक महिला की पिटाई कर रहा है.  यह घटना 25 जून को गाजियाबाद के एक मॉल के बाहर हुई. जानकारी के अनुसार शख्स उस महिला से नाराज था क्योंकि उसके गर्ल फ्रेंड के साथ महिला की लड़ाई हुई थी.  वायरल वीडियो में हर्ष नाम के व्यक्ति को महिला को लकड़ी के लंबे डंडे से पीटते हुए देखा जा सकता है. पहली बार में डंडा टूट गया, लेकिन वह उसे पीटता रहा. काली टी-शर्ट पहने हुए व्यक्ति को उसे कम से कम चार से पांच बार पीटते हुए देखा जा सकता है. 

महिला नैना वर्मा द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में कहा  गया है कि वह अपनी दो सहेलियों रिया और कशिश के साथ गाजियाबाद के आरडीसी इलाके में गौर सेंटर मॉल गई थी. इस दौरान उसका प्रिया नाम की एक अन्य महिला से झगड़ा हो गया. इसके तुरंत बाद प्रिया के बॉयफ्रेंड हर्ष ने उसे गाली देना और पीटना शुरू कर दिया.

पीड़ित महिला ने दावा किया कि आरोपी ने जाने से पहले उसे जान से मारने की धमकी भी दी.  अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-: मैं वर्ण व्यवस्था का हिमायती हूं... NDTV से Exclusive बातचीत में बोले शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद

Featured Video Of The Day
Patna Murder Case: कौन है Nishu Khan? जिसके घर रची गई Chandan Mishra की हत्या की साज़िश?
Topics mentioned in this article