महाकुंभ (Mahakumbh 2025) में योगी कैबिनेट (Yogi Cabinet) की बैठक में बुधवार को यूपी के विकास पर खास चर्चा हुई. बैठक के बाद सीएम योगी (CM Yogi) ने उत्तर प्रदेश के विकास का खाका जनता के सामने रखा. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज और आसपास के क्षेत्रों को विकसित करने के लिए, हम एक विकास क्षेत्र बनाएंगे. साथ ही बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए गंगा एक्सप्रेसवे का विस्तार दिया जाएगा. गंगा एक्सप्रेसवे प्रयागराज से मिर्जापुर, भदोही से काशी, चंदौली तक जाएगा और गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा और तीन नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे.
महाकुंभ से योगी कैबिनेट के बड़े फैसले
- प्रयागराज म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन प्रयाग के एक सुपर स्पेशेलिएटी हॉस्पिटल के एक बॉन्ड जारी करेगा. आगरा के लिए भी बॉन्ड जारी होगा. वाराणसी से भी बॉन्ड जारी होगा.
- प्रयागराज के पूरे क्षेत्र का समावेशी विकास किया जाएगा. पीएम मोदी के विजन के आधार पर प्रयागराज का विकास होगा.
- प्रयागराज और चित्रकूट को मिलाकर एक डिवेलपमेंट रीजन तैयार किया जाए.
- लखनऊ और उसके आसपास के जनपदों को मिलाकर 'स्टेट कैपिटल रीजन'के जरिए विकास का प्लान बनाया गया है, उसी तर्ज पर प्रयागराज का विकास होगा.
- इसके लिए गंगा एक्सप्रेस-वे का एक्सटेंशन किया जाएगा. गंगा एक्सप्रेस-वे प्रयाराज से मिर्जापुर, मिर्जापुर से भदोही होते हुए संत रविदास नगर होते हुए यह काशी, चंदौली और गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के साथ जुड़ेगा.
- वाराणसी और चंदौली से यही एक्सप्रेस वे सोनभद्र को जोड़ते हुए नैशनल हाइवे के साथ जुड़ेगा.
- प्रयागराज की तर्ज पर वाराणसी-बिंद डिवेलपमेंट रीजन बनाया जाएगा. नीति आयोग के साथ बातचीत जारी है.
- युवाओं को स्मार्ट फ़ोन और टेबलेट मुहैया कराने पर भी बात हुई. बलरामपुर में अटल बिहारी वाजपेयी में अस्पताल को मेडिकल कॉलेज में बदलने का प्रस्ताव पास हुआ. बागपत, कासगंज समेत 3 शहरों में मेडिकल कॉलेज बनाने पर सहमति बनी.
- प्रयागराज में यातायात एक चुनौती है. केंद्र सरकार की मदद से लखनऊ से रायबरेली के रास्ते को चौड़ा करने का काम किया जा रहा है. प्रयागराज के नया फ़ोर लेन ब्रिज राज्य सरकार बनायेगी. कैबिनेट ने आज इसको मंज़ूरी दी है.
- प्रयागराज, आगरा और वाराणसी नगर निगम के लिए बांड जारी किए जाएंगे. चित्रकूट से प्रयागराज के हिस्से को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को गंगा एक्सप्रेसवे को जोड़ने पर भी काम होगा.
यूपी सरकार के सभी 54 मंत्रियों को बुलाया गया
कैबिनेट मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल के साथ संगम में डुबकी भी लगाएंगे. सीएम योगी 2019 कुम्भ मेले में भी अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ स्नान कर चुके हैं. महाकुम्भ में कैबिनेट बैठक में शामिल होने के लिए यूपी सरकार के सभी 54 मंत्रियों को बुलाया गया है. इनमें से कई तो कल रात तक पहुंच चुके हैं. लोगों को असुविधा न हो, इसके लिए अरैल में बैठक का फैसला लिया गया है. पहले ये नीटिंगव मेला प्राधिकरण में रखा गया था. अगर मेला प्राधिकरण में मंत्रियों की बैठक होती, तो फिर वीआईपी मूवमेंट के कारण श्रद्धालुओं को दिक्कत हो सकती थी.
सीएम योगी समेत सभी मंत्री करेंगे संगम पर पूजा-पाठ
यूपी कैबिनेट की बैठक के बाद सभी मंत्री वीआईपी घाट से मोटर बोट से संगम जाएंगे. सीएम योगी समेत सभी मंत्री पूजा पाठ करेंगे. इसके बाद संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, और ब्रजेश पाठक के साथ-साथ दिखाई दिए. इनके अलावा कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्रदेव सिंह, बेबी रानी मौर्य, जयवीर सिंह, लक्ष्मी नारायण चौधरी, धर्मपाल, नंदगोपाल नंदी और अनिल राजभर सहित सभी 21 मंत्री और बाकी स्वतंत्र प्रभार वाले और राज्यमंत्री सहित कुल 54 मंत्री संगम में स्नान करेंगे.
ये भी पढ़ें :- ये भी पढ़ें :- महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा होगी और मजबूत, Eveready ने पुलिस को दिए सायरन टॉर्च