उत्तर प्रदेश के देवरिया के मदनपुर थाना के थाना प्रभारी का ट्रांसफर हुआ तो उनकी विदाई समारोह को लोग देखते रह गए. मदनपुर में उनके बेहतरीन काम करने के लिए स्थानीय जनता ने ढ़ोल नगाड़ो के साथ उन्हें विदा किया. सिर्फ़ ढोल नगाड़े ही नहीं बजे, बाकायदा जुलूस निकाल दिया गया. थानेदार विनोद कुमार सिंह के विदाई को यादगार बनाने के लिए लोगों का हुजूम सड़कों पर घोड़े और बाजे के साथ जलूस की शक्ल में निकला. लोगों ने थानेदार के सिर पर साफा पहनाया और फिर उन्हें उनकी गाड़ी तक छोड़ने के लिए आए. इस दौरान कई लोगों की आंखों से आंसू भी निकलने लगे.
मदनपुर थाने के प्रभारी विनोद कुमार सिंह अपने कार्यशैली से काफी लोकप्रिय हो गए थे. मदनपुर मे उनका कार्य काल 6 महीने का था. इस बीच उन्होंने गरीब लड़कियों की शादी भी कराई. एक लड़की के पिता की किडनी ख़राब हो गई थी तो उन्होंने जन सहयोग से उसकी शादी करवाई.
उनका स्थानांतरण होने पर एक तरफ लोगों ने उनकी धूमधाम से विदाई की. वहीं उनके जाने के कुछ समय बाद ही उनके द्वारा कुछ महीने पहले हिस्ट्रीशीटरों को थाने मे घूमाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. दरअसल उन्होंने कुछ दिन पूर्व हिस्ट्रीसीटरों को थाने मे घुमाया था. जिससे अपराधियों में काफी दहशत थी.
रिपोर्ट -विनोद द्विवेदी