लखनऊ: बस अड्डे पर कंडक्टर से बैग छीनकर भागने वाले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, एक घायल

मामले में बस कंडक्टर ने आलमबाग थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. पुलिस ने एक आरोपी पीयूष को फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया था और इसके बाद पूछताछ के आधार पर गौरव और शुभम की पहचान हुई थी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यूपी रोडवेज बस कंडक्टर से बैग और ई टिकट मशीन छीन कर भागने वाले अभियुक्तों की पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ हुई. बता दें कि आजमगढ़ डिपो की यूपीएसआरसीटी बस के कंडक्टर से अभियुक्तों ने लूट की थी और फिर स्कूटी से फरार हो गए थे. 

मामले में बस कंडक्टर ने आलमबाग थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. पुलिस ने एक आरोपी पीयूष को फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया था और इसके बाद पूछताछ के आधार पर गौरव और शुभम की पहचान हुई थी. 

आलमबाग के देवीखेड़ा रोड पर चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध युवकों को पुलिस के रोकने पर पुलिस टीम पर फायर करने के बाद जवाबी कार्रवाई में एक अभियुक्त घायल हो गया. दूसरा अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गया. इसके बाद घायल गौरव कन्नौजिया को पुलिस ने इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल भेजा.

फॉरेंसिक टीम ने मौके से 1 बिना नंबर प्लेट की स्कूटी 1 तमंचा दो मोबाइल एक जिंदा कारतूस एक खोखा कारतूस और 2760 नगद, वादी का एटीएम कार्ड बरामद किया है. 

Featured Video Of The Day
GST 2.0 पर PM Modi की छोटे व्यापारियों से मुलाकात, पीएम ने बताया क्या बोले व्यापारी | Arunachal
Topics mentioned in this article