जिंदा प्रेमिका का हरिद्वार में पिंडदान कर घर लौटा प्रेमी, हैरान कर देगी प्यार में धोखे की यह दर्दनाक कहानी

अतुल ने अपनी प्रेमिका को दूसरों की बाहों में देखकर दिल तोड़ दिया और हरिद्वार जाकर अपनी प्रेमिका का पिंडदान किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

पिंडदान आमतौर पर किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद किया जाने वाला एक धार्मिक अनुष्ठान है. लेकिन उत्तर प्रदेश के इटावा से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. एक 22 वर्षीय युवक अतुल ने अपनी प्रेमिका को दूसरों की बाहों में देखकर दिल तोड़ दिया और हरिद्वार जाकर अपनी प्रेमिका का पिंडदान किया. प्रेमी ने बताया कि धोखा देने के बाद मेरी प्रेमिका मेरे लिए मर चुकी है. घर पर बिना बताए गायब हुए 22 वर्षीय अतुल के परिजनों ने अपहरण का आरोप लगाया था. पुलिस ने पूरी रात छानबीन की. लेकिन अतुल का पता नहीं चल सका था.

प्यार में धोखा खाने के बाद अतुल ने एक अनोखा कदम उठाया. उसने अपनी प्रेमिका का जिंदा ही पिंडदान कर दिया. अतुल ने बताया कि वह और उसकी प्रेमिका कक्षा 9 से एक-दूसरे को जानते थे और दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे. अतुल ने अपनी पढ़ाई को 1 साल पीछे कर लिया था, ताकि वह अपने रिश्ते पर ध्यान दे सके. वर्तमान में वह बीएससी फाइनल का छात्र है, जबकि उसकी प्रेमिका भी बीएससी कर रही थी. दोनों के बीच मोबाइल फोन पर लंबी बातचीत होती थी.

हालांकि, दोनों के बीच शादी को लेकर मतभेद था. प्रेमिका शादी करना चाहती थी, लेकिन अतुल अभी तैयार नहीं था. शायद यही मतभेद उनके रिश्ते में दरार का कारण बना.

पुलिस ने क्या बताया?
सीओ सिटी रामगोपाल शर्मा ने बताया कि अतुल नाम का व्यक्ति 24 घंटे पूर्व गायब हुआ था. पता चला कि अतुल प्यार में धोखा खा चुका था और इससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गया था. इसके बाद अतुल हरिद्वार चला गया, जहां उसने गंगा स्नान किया और अपनी प्रेमिका का पिंडदान किया. हालांकि, बाद में वह स्वयं वापस आ गया. सीओ सिटी ने बताया कि अतुल की मानसिक स्थिति पर प्यार में धोखे का गहरा प्रभाव पड़ा था.

Featured Video Of The Day
Dhirendra Shastri Uncut: धर्मांतरण पर धीरेंद्र शास्त्री अनकट | Shubhankar Mishra | Kachehri