प्रतीकात्मक तस्वीर.
लखनऊ:
क्रिसमस और नए साल के आगमन के मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार ने शराब की बिक्री का समय क्रिसमस की पूर्व संध्या (24 दिसंबर) के साथ-साथ नए साल की पूर्व संध्या (31 दिसंबर) को रात 11 बजे तक एक घंटे के लिए बढ़ा दिया है. आबकारी विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी.
यूपी के आबकारी विभाग की ओर से शनिवार को जारी अधिसूचना में कहा गया है कि पूरे उत्तर प्रदेश में शराब की दुकानें 24 और 31 दिसंबर को रात में 11 बजे तक खुली रहेंगी.
हालांकि, शराब लॉबी मौजूदा समय को सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक से बढ़ाने पर जोर दे रही थी. बिक्री का समय रात 11 बजे तक करने को कहा जा रहा था. लेकिन राज्य के उत्पाद शुल्क मंत्री ने स्पष्ट कर दिया कि "बिक्री समय विस्तार" केवल खास अवसरों के लिए होगा.
Featured Video Of The Day
Karnataka: Ballari में हुए पोस्टर विवाद मामले में MLA समेत 11 के खिलाफ FIR | Janardhana Reddy














