
लखीमपुर खीरी में मानव-वन्यजीव संघर्ष की एक ताजा घटना सामने आई है, जहां धौरहरा वन रेंज के बबुरी में एक तेंदुए ने ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर पर हमला कर दिया. इस हमले के बाद मजदूर ने अपनी जान बचाने के लिए तेंदुए से संघर्ष किया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और उन्होंने ईंट-पत्थर फेंककर तेंदुए को भगाने की कोशिश की. काफी देर बाद तेंदुआ मजदूर को छोड़कर वहां से चला गया, लेकिन तब तक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे तत्काल अस्पताल भेजा गया.
वहीं, बीते दिनों में उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के मोहाना थाना क्षेत्र के एक गांव में तेंदुए ने हमला कर चार लोगों को घायल कर दिया था. ग्रामीणों के अनुसार इसमें हिमांशु, राममिलन, नावेद, और पप्पू घायल हो गये, जिन्हे उपचार के लिये जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया.
प्रतीक श्रीवास्तव की रिपोर्ट