राहुल और अखिलेश को संघ की शाखा में जाना चाहिए... NDTV कॉन्क्लेव में केशव प्रसाद मौर्य ने क्यों कहा ऐसा? पढ़ें

बीजेपी नेता ने कहा कि आरएसएस की शाखा में बहुत तरह की चीजें सीखने को मिलती है. देश के लिए नि:स्वार्थ भाव से सेवा करने वाला अगर कोई संगठन है तो वो आरएसएस है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एनडीटीवी इंडिया के यूपी कॉन्क्लेव में तमाम मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी. आरएसएस के मुद्दे पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी या अखिलेश यादव या जो भी इस संगठन पर सवाल उठाते हैं वो एक साल तक इसके शाखा में जाए. अगर ये लोग शाखा में जाएंगे तो उन्हें समझ में आएगा कि आरएसएस क्या है. आरएसएस की शाखा में जाने के बाद क्या संस्कार मिलते हैं यह उन्हें तब समझ आएगा. यूपी के उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि अगर ये दोनों एक साल तक शाखा में चले जाएंगे तो ये कभी भी आरएसएस और बीजेपी के विरोध में नहीं होंगे. 

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अगर ये शाखा में जाएंगे तो भारत माता की जय बोलेंगे सोनिया माता की जय बोलना छोड़ देंगे. मौर्य ने कहा कि अगर उन दोनों ही नेताओं को सही संस्कार पाने हैं तो उन्हें आरएसएस की शाखा में जरूर जानी चाहिए. 

बीजेपी नेता ने कहा कि आरएसएस की शाखा में बहुत तरह की चीजें सीखने को मिलती है. देश के लिए नि:स्वार्थ भाव से सेवा करने वाला अगर कोई संगठन है तो वो आरएसएस है. उन्होंने कहा कि अगर जरूरत होती है तो हम संघ से परामर्श लेते हैं. 

Advertisement

जनता झूठी अफवाहों को समझने लगी है: केशव प्रसाद मौर्य
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2024 के चुनाव में समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन की तरफ से फैलाए गए झूठ के कारण बीजेपी की सीटें कम हो गई लेकिन अब एक बार फिर जनता उनके झूठ को जानने लगी है. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हम किसानों को नलकूप चलाने के लिए मुफ्त में बिजली दे रहे हैं. हम बिना किसी भेदभाव के काम कर रहे हैं. दंगा मुक्त प्रदेश बनाने का कार्य बीजेपी ने किया है. 6 लाख नौकरी हमने दिया है लेकिन एक भी आरोप नहीं लगे हैं. 

Advertisement

अर्धकुंभ का आयोजन भी भव्य होगा: मौर्य
महाकुंभ के मुद्दे पर पूछे गए सवाल पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस दिव्य आयोजन में जिनका भी योगदान है उनका आभार है. सबके सहयोग से यह संपन्न हुआ. 66 करोड़ से अधिक लोग इस महाकुंभ में पहुंचे. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का विशेष आभार करता हूं जिन्होंने बार-बार आकर इस आयोजन को संपन्न करवाने में सहयोग किया. साथ ही उन्होंने कहा कि 2025 के महाकुंभ से भी अधिक भव्य आयोजन हम 2031 के अर्धकुंभ में करने का प्रयास करेंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Meerut, Sambhal में Namaz को लेकर फरमान जारी, आज सड़क पर नमाज पढ़ी तो पासपोर्ट रद्द.. | UP News
Topics mentioned in this article