वैसा ही मंदिर, वैसे ही नंदी... इटावा में केदारनाथ! महाशिवरात्रि पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, देखें Video

MahaShivratri 2025: बुधवार को पूरे देश में महाशिवरात्रि की धूम रही. जगह-जगह स्थित भगवान शिव के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा. जो दोपहर बाद तक जारी रहा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Kedarnath in Etawah: चार धाम में से एक केदारनाथ करोड़ों सनातनियों की आस्था का केंद्र है. हर साल जब चार धाम यात्रा शुरू होती है तो तब देश-विदेश से लाखों की संख्या में भक्त केदारनाथ का दर्शन करने पहुंचते हैं. केदारनाथ की चढ़ाई दुर्गम है. वहां तक पहुंचना काफी मुश्किल है. फिर भी केदारनाथ में दर्शनार्थियों का तांता लगा ही रहता है. केदारनाथ मंदिर जैसा ही एक मंदिर उत्तर प्रदेश के इटावा में बन रहा है. इस मंदिर का नाम श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर (Shri Kedareshwar Mahadev Mandir) है. बुधवार को महाशिवरात्रि के मौके पर इटावा के केदारेश्वर महादेव मंदिर में शिवभक्तों का सैलाब उमड़ा. सपा नेता अखिलेश यादव ने केदारेश्वर महादेव मंदिर का वीडियो सोशल मीडिया मंच एक्स पर शेयर किया है. जिसमें मंदिर के स्वरुप के साथ-साथ वहां उमड़े भक्तों की भीड़ भी नजर आ रही है. 

मंदिर, नंदी, गर्भगृह सब कुछ केदारनाथ जैसा

मालूम हो कि श्री केदारेश्वर मंदिर की वास्तुकला केदारनाथ मंदिर जैसी ही है. जिस तरह उत्तराखंड केदारनाथ के सामने नंदी विराजमान हैं, वैसे ही इटावा के केदारेश्वर महादेव मंदिर के सामने भी नंदी को स्थापित किया गया है. गर्भगृह में भगवान केदारनाथ का स्वरूप भी ठीक वैसा ही है, जैसा केदारनाथ मंदिर में हैं. इस मंदिर को इटावा के चंबल घाटी में बनाया जा रहा है. 

मंदिर निर्माण का काम अभी जारी है. हालांकि मंदिर का स्ट्रक्चर, नंदी, गर्भगृह, प्रवेश द्वार सहित अन्य चीजें तैयार हो चुकी है. इटावा में लायन सफारी के सामने बन रहा केदारेश्वर महादेव का यह करीब से उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर का आभास कराता है. 

Advertisement

अखिलेश यादव करवा रहे निर्माण, नेपाल से आई शालिग्राम शीला

श्री केदारेश्वर मंदिर परिसर में प्रवेश करते समय करीब 10 फुट ऊंचे प्लेटफॉर्म पर सड़क की तरफ मुंह किए काले रंग के नंदी की प्रतिमा स्थापित की गई है. इस केदारेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव करवा रहे हैं. मंदिर में भव्य शालिग्राम शिला नेपाल से लाकर स्थापित की गई है. 

Advertisement

Advertisement

बुधवार को महाशिवरात्रि के मौके पर अखिलेश यादव ने मंदिर का वीडियो सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा करते हुए लिखा- आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर इटावा में निर्माणाधीन श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर में महाभक्तों के लिए अलौकिक दर्शन-पूजन के महासौभाग्य के क्षण.

यह भी पढ़ें - Nashik Kumbh Mela 2027: प्रयागराज के बाद अब नासिक कुंभ की बारी, तैयारियां अभी से शुरू; जानें कब लगेगा मेला

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ में 65 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डुबकी लगाई | Metro Nation @ 10