कौशांबी : भाई ने एक माचिस के लिए सगी बहन को उतारा मौत के घाट, जानें पूरा मामला

16 वर्षीय पुत्री राजदुलारी से भाई कुंवर सिंह से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसी बीच भाई ने माचिस मंगा, बहन ने कहा कि माचिस नहीं है, जिस पर नाराज़ भाई कुंवर सिंह ने डंडे से बहन राजदुलारी के सिर पर वार कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

कौशांबी में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है, जहां एक नशेड़ी भाई ने अपनी ही बहन के सिर पर डंडे से वार कर उसकी हत्या कर दी. युवती की हत्या के बाद से गांव में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के बालक मऊ गांव की है, जहां बालकमऊ केशलाल काम करने के लिए बाहर गया हुआ था. घर पर केशलाल की 16 वर्षीय पुत्री राजदुलारी खाना बना रही थी. तभी उसका भाई कुंवर सिंह से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसी बीच भाई ने माचिस मंगा, बहन ने कहा कि माचिस नहीं है, जिस पर नाराज़ भाई कुंवर सिंह ने डंडे से बहन राजदुलारी के सिर पर वार कर दिया और बेहोशी की हालत में उसे भूसे में गाड़ दिया. जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई.

पड़ोसियों ने मामले की सूचना केशलाल और पुलिस को दी. इस वीभत्स घटना के बाद राजदुलारी की तुरंत मौत होने की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी सिराथू सत्येंद्र कुमार तिवारी कोखराज पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी भाई कुंवर सिंह को हिरासत में ले लिया. वहीं गांव में इस दुखद घटना ने लोगों को दहशत में डाल दिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना की सभी परिस्थितियों का खुलासा करने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Radhika Yadav Murder Mystery: NDTV पर राधिका की सबसे क्लोज फ्रैंड ने बताई हर डिटेल | Big Breaking
Topics mentioned in this article