देव दीपावली पर 10 लाख दीपों की रोशनी से जगमग होगी काशी, अध्यात्म, संस्कृति और रोशनी का दिखेगा अनूठा संगम

गंगा के घाटों और उसके पार के तटों को सम्मिलित करते हुए दीपोत्सव कार्यक्रम के लिए कुल 20 सेक्टर बनाए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • वाराणसी में देव दीपावली के अवसर पर घाटों और कुंडों पर 10 लाख से अधिक दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे
  • दीपोत्सव के लिए 20 सेक्टर बनाए गए हैं, जिनमें प्रत्येक के लिए नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं
  • कार्यक्रम की शुरुआत शंखनाद और डमरू की गूंज से होगी, जिसमें भगवान शिव और काशी की दिव्यता दर्शाई जाएगी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ:

वाराणसी की पावन धरती इस बार देव दीपावली में न केवल दीपों की रोशनी में नहाएगी, बल्कि संस्कृति, श्रद्धा और तकनीक के अद्भुत संगम का मंच भी बनेगी. प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि घाटों से लेकर कुंडों तक दस लाख से अधिक दीप जलाकर काशी की दिव्यता को जीवंत किया जाएगा, वहीं 3-डी प्रोजेक्शन मैपिंग, लेजर शो और ग्रीन आतिशबाजी से यह पर्व नई ऊंचाइयां छुएगा. वाराणसी के मनोहर घाटों पर स्थानीय समितियों की सहभागिता से देव दीपावली समितियों द्वारा कुंडों और तालाबों पर एक साथ लाखों दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे.

दीपोत्सव कार्यक्रम के लिए कुल 20 सेक्टर बनाए 

प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग, राज्य सरकार एवं महोत्सव समिति, वाराणसी द्वारा 10 लाख से अधिक मिट्टी के दीपों की व्यवस्था की गई है. दीपक, तेल एवं बाती आदि का वितरण राजघाट पर प्रारंभ हो चुका है. उन्होंने बताया कि गंगा के घाटों और उसके पार के तटों को सम्मिलित करते हुए दीपोत्सव कार्यक्रम के लिए कुल 20 सेक्टर बनाए गए हैं, जिनमें प्रत्येक के लिए नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं ताकि व्यवस्थाओं में कोई कमी न रहे.

शंखनाद और डमरू की गूंज से होगी शुरुआत

कार्यक्रम की शुरुआत शंखनाद और डमरू की गूंज से होगी, जो भगवान शिव की उपस्थिति और काशी की दिव्य ऊर्जा का प्रतीक होगी. इस अवसर पर मंच पर भगवान शिव-पार्वती विवाह दृश्य, भगवान विष्णु के चक्र पुष्करिणी कुंड की कथा, भगवान बुद्ध के धर्मोपदेश, संत कबीर और गोस्वामी तुलसीदास की भक्ति परंपरा तथा आधुनिक युग में महामना पंडित मदन मोहन मालवीय द्वारा स्थापित काशी हिंदू विश्वविद्यालय की गौरवगाथा जैसे प्रसंग आकर्षक दृश्यों के माध्यम से प्रस्तुत किए जाएंगे. यह संपूर्ण प्रस्तुति काशी की आत्मा, परंपरा और आध्यात्मिकता को एक सूत्र में पिरोते हुए यह संदेश देगी कि 'कण-कण में काशी और रस-रस में बनारस बसता है.'

रोशनी से जगमगाएगा वाराणसी का आसमान

जयवीर सिंह ने बताया कि देव दीपावली की पावन संध्या पर वाराणसी का आकाश रंग-बिरंगी रोशनी और आस्था के प्रकाश से जगमगा उठेगा. श्रद्धालु एवं पर्यटक उस मनोरम दृश्य के साक्षी बनेंगे जब 25 मिनट का ‘काशी कथा' 3-डी प्रोजेक्शन मैपिंग एवं लेजर शो आयोजित किया जाएगा. इस प्रस्तुति में काशी के प्राचीन गौरव, गंगा की महिमा और भगवान विश्वनाथ की नगरी की आस्था को आधुनिक तकनीक के माध्यम से दर्शाया जाएगा.

कार्यक्रम में खास होगा लेजर शो

संयुक्त निदेशक पर्यटन दिनेश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में 8 मिनट का विशेष लेजर शो भी शामिल होगा, जो दर्शकों को दिव्यता और आधुनिकता के अद्भुत संगम का अनुभव कराएगा. पर्यटकों के लिए 3-डी प्रोजेक्शन मैपिंग शो का निःशुल्क प्रदर्शन तीन बार—रात्रि 8:15, 9:00 और 9:35 बजे—किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका आनंद ले सकें. इसके साथ ही श्री काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार के सामने रात्रि 8 बजे ग्रीन आतिशबाजी का दस मिनट का निःशुल्क प्रदर्शन होगा, जो पर्यावरण के अनुकूल होते हुए भी आकाश को दिव्य रंगों से भर देगा.

Featured Video Of The Day
Women ODI World Cup Final | 'हर एक गेंद पर अपनी जान देने...' विश्व चैंपियन Jemimah Rodrigues
Topics mentioned in this article