- मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर कुछ कांवड़ियों ने सीआरपीएफ के एक जवान की बेरहमी से लात-घूंसो से पिटाई की है.
- विवाद ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन का टिकट लेने के दौरान कांवड़ियों और जवान के बीच कहासुनी से शुरू हुआ था.
- पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इसे लेकर विभिन्न प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
Kanwarias beats CRPF Jawan: भगवान भोलेनाथ की भक्ति का पवित्र महीना सावन कुछ कांवड़ियों के अमर्यादित हरकतों के कारण शर्मसार हो रही है. आस्था के नाम पर ऐसा उत्पात मचाया जा रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान-परेशान हो जाए. ताजा मामला यूपी के मिर्जापुर जिले से सामने आया है. जहां कुछ कांवड़ियों ने मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर सीआरपीएफ के एक जवान की बेरहमी से पिटाई कर दी. इसका वीडियो भी सामने आया है. जिसमें कांवड़ियां जवान को फर्श पर गिराकर लात-घूंसो से पिटते नजर आ रहे हैं.
मिर्जापुर में कांवड़ियों ने सीआरपीएफ जवान को पीटा
मिली जानकारी के अनुसार मिर्जापुर में कांवड़ियों ने रेलवे स्टेशन पर फौजी की पिटाई की. जवान को फर्श पर गिराकर लात से पिटाई की गई. बताया गया कि सीआरपीएफ के जवान ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने के लिए टिकट लेने जा रहे थे. इसी दौरान कुछ बात को लेकर कांवड़ियों से कहासुनी हो गई. जिसके बाद कांवड़ियों ने जवान की पिटाई कर दी.
7 कांवड़ियों को गिरफ्तार किया गया
कांवड़ियों द्वारा जवान की की जा रही पिटाई के दौरान वहां मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इधर मामले में मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के प्रभारी आरपीएफ निरीक्षण चमन सिंह तोमर ने कहा कि मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने 7 कांवड़ियों को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
(मिर्ज़ापुर से इंद्रेश पाण्डेय की रिपोर्ट)