- देशभर में मानसून की बारिश से गर्मी में राहत मिली पर कई इलाकों में जलभराव और बाढ़ की समस्या उत्पन्न हुई है
- कानपुर के गरथा गांव में यमुना का जलस्तर बढ़ने से पूरा गांव जलमग्न हो गया है और लोग छतों पर रहने के लिए मजबूर
- बाढ़ के कारण लोगों को घर के बाहर निकलने के लिए नांव का सहारा लेना पड़ रहा, जिससे आवागमन में कठिनाई हो रही है
देशभर में मानसून की जमकर बारिश हो रही है. मानसून के आने से गर्मी से तो राहत मिली है पर जगह-जगह जलभराव और बाढ़ की स्थिति पैदा होने से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है. देश के कई इलाकों में नदियों का जलस्तर बढ़ने से लोगों के घरों में पानी भर रहा है. इसी बीच कानपुर के एक गांव से ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें शहर जलपुर बना हुआ दिख रहा है.
पूरा गांव हुआ जलमग्न
कानपुर जिले के गरथा गांव में लगातार बारिश होने की वजह से यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया है, जिसकी वजह से स्थानीय लोग चारों तरफ से पानी से घिर गए है. घरों की छत पर रहकर अपने आप को सुरक्षित रखे हुए हैं. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे घर बाढ़ में डूबे हुए हैं. गांव पूरा जलमग्न दिख रहा है.
चंद कदम के लिए ले रहे नांव का सहारा
लोगों को चंद कदम चलने के लिए नांव का सहारा लेना पड़ रहा है. वहीं, नांव कम हैं तो लोगों को आने जाने में समस्या हो रही है. लोग घर की ही छतों पर रहने के लिए मजबूर हैं. किसी इमर्जेंसी स्थिति में तुरंत मदद मिलने में भी देरी हो रही है.
यूपी के कई इलाके में बाढ़ की स्थिति
बता दें कि यूपी में मानसून की बारिश जमकर हो रही है. कई नदियां अपने खतरे के निशान से ऊपर बह रहीं हैं. सूबे के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले कुछ दिनों में बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है.