- कानपुर के महाराजपुर तिलसहरी बुजुर्ग में मोबिल ऑयल के गोदाम में शनिवार देर रात भीषण आग लग गई.
- आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया और गोदाम में खड़े ऑयल टैंकर जलकर पूरी तरह राख हो गए.
- दमकल विभाग को सूचना मिलते ही कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक मोबिल ऑयल की फैक्ट्री में शनिवार देर रात भीषण आग लग गई. आग की लपटें देखते ही वहां हड़कंप मच गया. देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया. जिसकी वजह से गोदाम में खड़े ऑयल टैंकर जलकर राख हो गए. घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आखिरकार आग पर काबू पा लिया. गनीमत ये रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ और न ही किसी की मौत हुई.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़, सतारा और अरुणाचल प्रदेश.. 4 सुसाइड और अधिकारियों पर आरोप, आखिर ये हो क्या रहा है
आग में जानमाल के नुकसान की खबर नहीं
आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी पता चलेगा उसके आधार पर आगे की कार्र्वाई की जाएगी. स्थानीय पुलिस भी मामले की छानबीन में जुटी हुई है. जाजमऊ फायर स्टेशन प्रभारी राहुल नंदन के मुताबिक, कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. किसी भी जनहानि की कोई खबर अब तक नहीं है.
मोबिल ऑयल के गोदाम में लगी भीषण आग
आग की यह भीषण घटना महाराजपुर के तिलसहरी बुजुर्ग में स्थित मोबिल ऑयल के गोदाम में लगी थी. ये गोदाम यहां पर लंबे समय से बना था. घटना के समय गोदाम में भारी मात्रा में ऑयल का भंडारण मौजूद था. दमकलकर्मियों ने बहुत ही मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.













