मुरादाबाद में जूडो महिला खिलाड़ी से कोच ने किया बलात्कार, आरोप के बाद जांच में जुटी पुलिस 

मुरादाबाद के एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि खिलाड़ी ने देहरादून के राजपुरा थाने में जीरो एफआईआर दर्ज कराई थी. घटनास्थल मुरादाबाद के भोजपुर थाना इलाके का होने के कारण मुकदमा यहां ट्रांसफर कर दिया गया. अब मुरादाबाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पढ़िए अरविंद उत्तम की रिपोर्ट... 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के जूडो कोच सतीश शर्मा के खिलाफ उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली एक जूडो की नेशनल महिला खिलाड़ी ने बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़िता देहरादून की रहने वाली है, उसने देहरादून के राजपुर थाने में घटना की एफआईआर दर्ज कराई है. घटनास्थल मुरादाबाद होने की वजह से यह एफआईआर ट्रांसफर होकर मुरादाबाद के भोजपुर थाने में पहुंची है. पीड़िता का आरोप है कि वह देहरादून में महिला कोच से जूडो सीख रही थी. इसी दौरान 2024 में उसका चयन एनआईओएस भोपाल के लिए हो गया था. कोच ने कहा कि वहां अच्छी ट्रेनिंग नहीं होती है. इसके बाद उन्होंने खिलाड़ी को मुरादाबाद निवासी सतीश शर्मा से कोचिंग लेने की सलाह दी और बताया कि सतीश शर्मा उनके भी कोच रहे हैं. उनके अंडर ट्रेनिंग करने से तुम्हे काफी कुछ सीखने को मिलेगा. अपनी महिला कोच की बात पर विश्वास करके वो नेशनल कैंप में जाने के बजाए मुरादाबाद में सतीश शर्मा के पास आ गई. 

70 साल का है आरोपी

पीड़िता का कहना है कि सतीश शर्मा ने कुछ टाइम तो अच्छे से प्रैक्टिस कराई, लेकिन बाद में वो कुछ ज्यादा ही ध्यान देने लगे. पीड़िता का कहना है कि 12 मार्च की सुबह कोच सतीश शर्मा उसे इस्लाम नगर स्थित अपने फार्महाउस पर ले गया और छेड़खानी की, जिसका उसने विरोध किया, लेकिन कोच नहीं माना और उसने उसके साथ बलात्कार किया. इसके बाद पीड़िता मानसिक तनाव में रहने लगी और अपने घर देहरादून आ गयी और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. अब मुरादाबाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. जूडो कोच सतीश शर्मा मुरादाबाद के सिविल लाइंस एरिया में रहता है और स्टेडियम में भी बतौर जूडो कोच काम कर रहा है. 70 साल का सतीश शर्मा अब रिटायर होने के बाद अपनी प्राइवेट जूडो एकेडमी चलाता है. सतीश शर्मा इंडिया जूडो टीम का कोच भी रहा है. 

मुरादाबाद के एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि खिलाड़ी ने देहरादून के राजपुरा थाने में जीरो एफआईआर दर्ज कराई थी. घटनास्थल मुरादाबाद के भोजपुर थाना इलाके का होने के कारण मुकदमा यहां ट्रांसफर कर दिया गया. अब मुरादाबाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.  
 

Featured Video Of The Day
UP News: Police सोती रही, रेप का आरोपी एनकाउंटर के बाद अस्पताल से रफूचक्कर! | Firozabad News