UP: सीतापुर में पत्रकार की दिनदहाड़े हत्या की क्या थी वजह? सामने आई ये जानकारी

Journalist Murder in UP: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में शनिवार को एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पत्रकार की हत्या की वजह अब सामने आई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की फाइल फोटो और सीतापुर के पुलिस अधिकारी.

Journalist Murder: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिला में शनिवार को एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात सीतापुर जिला के इमलिया सुलतानपुर थाना इलाके में हुई. पत्रकार को शनिवार की दोपहर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार यह घटना शनिवार दोपहर सीतापुर-दिल्ली राजमार्ग थाना इमलिया सुलतानपुर में हुई. पत्रकार की पहचान राघवेंद्र बाजपेई (35) के रूप में हुई. वो एक प्रमुख हिंदी दैनिक समाचार पत्र में क्षेत्रीय संवाददाता के रूप में काम करते थे.

हेमपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास मारी गोली

पुलिस के अनुसार लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हेमपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास ओवरब्रिज पर मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने राघवेंद्र पर गोलियां चलाईं. उनके कंधे और सीने में तीन गोलियां लगीं. इस वारदात को अंजाम देकर हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर वहां से फरार हो गए.

परिजन बोले- कुछ दिनों पहले मिली थी धमकी

स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस पत्रकार को अस्पताल ले गई, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों ने मीडिया को बताया कि कुछ दिन पहले उन्हें फोन पर धमकी दी गई थी और आज उनकी हत्या कर दी गई.

Advertisement

कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस

सीतापुर के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए सीमाएं सील कर दी गई हैं और साक्ष्य जुटाने का काम शुरू कर दिया गया है. कॉल डिटेल और अन्य कानूनी कार्रवाई चल रही है.

Advertisement

पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है

पत्रकार को गोली मारे जाने से मौत हो जाने की सूचना शहर में जंगल में आग की तरह फैली और देखते ही देखते भारी संख्या में पुलिस बल के साथ स्थानीय लोग जिला अस्पताल पहुंच गए घटना के बाद परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है और पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है.

Advertisement

लेखपालों के खिलाफ खबर लिखने के कारण हत्या!

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई के द्वारा लेखपालों के खिलाफ खबर चलाई जाने को लेकर बीते दिनों विवाद हुआ था जिसके बाद सड़क पर जाते समय उनको रोक कर दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ तीन गोलियां मार दी जिससे उनकी मौत हो गई.

Advertisement

सपा नेता ने कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल

मामले की जानकारी मिलने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अनूप गुप्ता सीतापुर जिला अस्पताल पहुंचे और मामले में जिला प्रशासन से घटना का खुलासा जल्द करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. सपा नेता यूपी की कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए.

यह भी पढ़ें - चचेरे भाई ने ही रची थी साजिश, पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या केस में SIT का सनसनीखेज खुलासा

Featured Video Of The Day
Champions Trophy Final: 12 साल बाद भारत फिर बना चैंपियंस ट्रॉफी का बादशाह | NDTV India