झांसी : BJP को महंगी पड़ी मतदाताओं को साधने की कोशिश, आयोजक हुए गायब तो मची छीना झपटी

भूखी प्यासी बैठी महिलाओं का गुस्‍सा सातवें आसमान पर पहुंच गया, जिसके बाद शॉल लेने को लेकर महिलाओं के बीच जमकर छीना झपटी हुई. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
भाजपा नेताओं का कार्यक्रम हंसी और चर्चा का विषय बन गया है. (प्रतीकात्‍मक)
झांसी:

झांसी के प्रेम नगर में बस्ती संपर्क अभियान के तहत भाजपा (BJP) के नेताओं द्वारा महिलाओं के सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कुछ महिलाओं को साड़ी बांटी गई. हालांकि कार्यक्रम के दौरान कुछ महिलाओं को शॉल देने को लेकर हंगामा शुरू हो गया. आयोजन के दौरान ही शॉल लूटने का सिलसिला शुरू हो गया. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके साथ ही भाजपा नेताओं की मतदाताओं को साधने की कोशिश नाकाम हो गई. 

आयोजन के दौरान मुख्य अतिथि ने स्टेज पर 5 महिलाओं को  बुलाया और उन्‍हें साड़ी वितरित की गई. उसके बाद साड़ी बांटने का काम शुरू हुआ. हालांकि साड़ियां कम पड़ गई. साड़ी वितरण की पूरी तैयारी ना होने के कारण महिलाओं में आक्रोश बढ़ता गया. यह देखकर कार्यक्रम के आयोजक मौके से गायब हो गए. महिलाओं ने काफी देर तक आयोजकों का इंतजार किया, लेकिन कोई नहीं लौटा. 

इसके बाद महिलाओं से घर जाने का आग्रह किया गया. साथ ही आयोजन स्‍थल के लाइट और पंखे भी बंद कर दिए गए. हालांकि महिलाएं इस बात पर अड़ गईं कि वे बिना साड़ी लिए नहीं जाएंगी. कई बार आयोजक को फोन किया गया, लेकिन आयोजक ने फोन नहीं उठाया. 

Advertisement

इसके बाद तो भूखी प्यासी बैठी महिलाओं का गुस्‍सा सातवें आसमान पर पहुंच गया, जिसके बाद शॉल लेने को लेकर महिलाओं के बीच जमकर छीना झपटी हुई. 

Advertisement

इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वहीं भाजपा नेताओं का कार्यक्रम हंसी और चर्चा का विषय बन गया है. इसके साथ ही भाजपा नेताओं की मतदाताओं को साधन की कोशिश भी नाकाम हो गई. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* गुजरात विधानसभा चुनाव: BJP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, PM मोदी-अमित शाह मांगेंगे वोट
* "अपना वोट कांग्रेस पर बर्बाद नहीं करें", हिमाचल प्रदेश की रैली में बोले योगी आदित्यनाथ
* "यादव, मुसलमान वोटरों के नाम उड़ाए गए" वाले बयान पर EC की नोटिस का अखिलेश यादव ने दिया जवाब

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: 9 Terror Camps तबाह, 100 आतंकी ढेर, Operation Sindoor पर DGMO बोले
Topics mentioned in this article