झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन हुआ

उत्तर प्रदेश सरकार ने अधिसूचना जारी की, रेलवे नाम का कोड बनाकर उसे सिस्टम में अपडेट करेगा जिसके बाद झांसी रेलवे स्टेशन का नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन हो जाएगा

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी लक्ष्मीबाई के नाम पर किया गया है.
लखनऊ:

झांसी रेलवे स्टेशन का नया नाम अब वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन होगा. उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है. प्रयागराज में उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवम शर्मा ने 'भाषा' को बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है. उन्होंने बताया, ‘‘इसके लिए पहले स्टेशन के नाम का कोड बनाकर उसे सिस्टम में अपडेट किया जाएगा. उसके बाद झांसी रेलवे स्टेशन का नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन हो जाएगा.'' उन्होंने कहा कि यह काम जल्दी पूरा कर लिया जाएगा.

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर ट्वीट किया है, ‘‘उत्तर प्रदेश का झांसी रेलवे स्टेशन अब 'वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के रूप में जाना जाएगा.''

प्रदेश सरकार पहले ही तीन प्रमुख स्थानों के रेलवे स्टेशन का नाम बदल चुकी है. इलाहाबाद का प्रयागराज, मुगलसराय का दीन दयाल उपाध्याय नगर और फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या किया जा चुका है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Dhanteras: क्यों लगातार महंगा हो रहा सोना-चांदी?Gold Silver Price | Shubhankar Mishra| Sarafa Market