UP : हरदोई में दुष्कर्म-जबरन धर्म परिवर्तन के मामले के आरोपी इंतेखाब हैदर गिरफ्तार

हरदोई में दुष्कर्म-जबरन धर्म परिवर्तन केस : पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था. सह-आरोपी रीना बानो को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और वह न्यायिक हिरासत में है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में दुष्कर्म और जबरन धर्म परिवर्तन के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान इंतेखाब हैदर उर्फ हैदर के रूप में हुई है. वह प्रयागराज के करैली थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जबकि पुलिस ने सहअभियुक्त रीना बानो को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

दुष्कर्म और जबरन धर्म परिवर्तन का यह मामला शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के है. दरअसल, 11 जुलाई 2025 को पीड़िता ने अपनी सहेली रीना बानो पर आरोप लगाया था कि वह उसे अपने घर ले गई. वहां मौजूद हैदर ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद हैदर और रीना बानो दोनों ने पीड़िता पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया था.

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था. सह-आरोपी रीना बानो को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और वह न्यायिक हिरासत में है. अब शाहाबाद पुलिस की टीम ने उप-निरीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में इंतेखाब हैदर को भी गिरफ्तार कर लिया है. टीम में कांस्टेबल आशीष पांडेय और फूल कुंवर भी शामिल थे आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Featured Video Of The Day
'Udaipur Files' को Supreme Court से राहत नहीं, Film की रिलीज पर रोक बरकरार | Delhi High Court