यूपी में इनकम टैक्स विभाग के छापे, 1200 करोड़ रुपये के काले धन का पता चला

उत्तर प्रदेश में आयकर विभाग ने मीट उत्पादक और निर्यातक कम्पनियों पर छापे मारे, चार दिन चली कार्रवाई

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में इनकम टैक्स विभाग द्वारा रेड के मामले में विभाग ने बयान जारी किया है. आयकर विभाग लखनऊ ने मीट उत्पादक और निर्यातक कम्पनियों पर छापे मारे हैं. यह कार्रवाई चार दिन तक चली. आयकर विभाग ने कहा है कि 1200 करोड़ रुपये के कालाधन का पता लगा है.

विभाग ने कहा है कि लखनऊ और उन्नाव में मोहम्मद सलीम की कंपनी रुस्तम फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, बरेली की अल सुमामो एग्रो फूड प्राइवेट लिमिटेड, रहबर फूड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड और मोहम्मद सलीम कुरैशी की मारया फ्रोजन एग्रो फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड पर छापे मारे गए. 

आयकर विभाग ने कहा है कि 1200 करोड़ रुपये के कालाधन का पता लगा है. एक हजार करोड़ कैश विभिन्न डमी बैंक एकाउंटों से निकाला गया है, जिसका हिसाब कंपनी मलिक नहीं दे पाए. कंपनी मालिकों ने 1000 करोड़ रुपये की गड़बड़ी स्वीकार की है. यह आयकर विभाग उत्तर प्रदेश का नया रिकॉर्ड है.

Featured Video Of The Day
Bilaspur Bus Accident: चलती बस पर गिरा पत्थर, फिर... SDM ने NDTV को क्या बताया? | BREAKING NEWS