इटावा में कथावाचक के साथ अभद्रता, दूसरी जाति का होने पर काटे गए बाल, महिला के पैर छूने को किया मजबूर 

इटावा के एसएसपी ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है. एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस घटना के संबंध में केस दर्ज कर दिया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इटावा:

उत्‍तर प्रदेश के इटावा में एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां पर यादव जाति के भागवताचार्य व्यास मुकुट मणि का ब्राह्मण समाज ने चोटी काटकर वीडियो वायरल किया है. बताया जा रहा है कि भागवत कथा बाच रहे व्यास, जाति विशेष के नहीं थे इसलिए उनकी चोटी काट दी गई और उनका वीडियो वायरल किया गया. भागवताचार्य ने बताया कि बाल काटने के बाद 5 घंटे तक उन्‍हें बंधक बनाकर रखा गया. 

सहयोगियों को भी किया अपमानित 

जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें नजर आ रहा है कि कैसे क्षेत्रवासी कथावाचक पर एक महिला के पैर छूने का दबाव बनाते दिख रहे हैं. क्षेत्रवासियों की तरफ से भागवताचार्य की चोटी काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. गांव के ब्राह्मणों ने भागवत करने आए यादव जाति के व्यास के साथ उनके सहयोगियों की भी चोटी काटी और उनका भी अपमानित किया. पीड़ित भागवताचार्य अपने सहयोगियों व सांसद को लेकर एसएसपी ब्रजेश कुमार से मिले और दोषियों के विरुद्ध तहरीर दी. 

एसएसपी ने लिया संज्ञान 

इटावा के एसएसपी ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है. एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस घटना के संबंध में केस दर्ज कर दिया गया है.  इसके अलावा उन्‍होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का भी भरोसा दिलाया है. पीड़ित भागवताचार्य अपने सहयोगियों व सांसद को लेकर एसएसपी ब्रजेश कुमार से मिले और दोषियों के विरुद्ध तहरीर दी. एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रकरण के संबंध में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.  

चार लोग गिरफ्तार 

इटावा में भागवताचार्य के बाल काटने और मारपीट करने के संबंध में पुलिस द्वारा चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.  एसएसपी इटावा ने बताया कि गांववालों ने भागवताचार्य की जात को लेकर ऐतराज किया था. कहा जा रहा है कि कथा वाचक ने पहले खुद को ब्राह्मण बताया लेकिन बाद में वह यादव जाति के निकले. इटावा एसएसपी का कहना है कि जात को छिपाने को लेकर भागवताचार्य के साथ गांव वालों ने अभद्रता की और उनके बाल काटे. 

एसएसपी इटावा ने बताया कि तहरीर के आधार पर थाना पुलिस द्वारा चार लोगों की पहचान कर गिरफ्तारी की गई है और अब उन्‍हें जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है. जनपद इटावा की बकेवर पुलिस द्वारा दांदरपुर गांव के आशीष पुत्र राजीव कुमार, उत्तम पुत्र प्रदीप, प्रथम उर्फ मनु पुत्र शैलेश कुमार, निक्की पुत्र बृजेश को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई है. 

रिपोर्ट :- आशीष श्रीवास्तव

Featured Video Of The Day
Shimla Cloudburst: शिमला के Rampur में बादल फटा, नदी किनारे वाले इलाके खाली कराए गए | Breaking News