यूपी: ट्रक और डीसीएम की भीषण टक्कर, तीन की मौत, 31 घायल 

पुलिस के अनुसार इस हादसे में जो लोग घायल हुए हैं उनमें से 27 का हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. पुलिस फिलहाल इस मामले में आरोपी ट्रक चालक की तलाश में जुटी है जो घटना के बाद से ही फरार है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत
बुलंदशहर:

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की बात सामने आ रही है. पुलिस की शुरुआत जांच में पता चला है कि तेज रफ्तार ट्रक ने दूसरे मिनी ट्रक को टक्कर मारी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि जिन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है उनमें से 27 की स्थिति ज्यादा गंभीर है. ये घटना बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में गांव रौंडा के पास हुआ है.  

घटना की सूचना मिलने के बाद जिले के डीएम और एसपी अस्पातल पहुंच घायलों से मिले. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. जिन लोगों की इस घटना में मौत हुई है उनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. पलिस की जांच में पता चला है जो लोग मिनी ट्रक में सवार थे वो पंजाब में भट्टे से मजदूरी करके अपने गांव को लौट रहे थे. घटना के बाद से ही ट्रक का चालक फरार है. पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है. इस घटना में मिनी ट्रक चालक की भी मौत हो गई है. 

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloudburst VIRAL VIDEO की असलियत भलविंदर सिंह पवार ने बताई | Uttarkashi | Dharali News
Topics mentioned in this article