इंसानियत शर्मसार! यूपी में युवक की सरेआम होती रही बेरहमी से पिटाई, वीडियो बनाते रहे लोग

सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए आरोपी राज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि दूसरे आरोपी की गिरफ्तार के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सरेआम युवक की हुई बेरहमी से पिटाई, इलाज के दौरान तोड़ा दम
देवरिया:

उत्तर प्रदेश के देवरिया से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ लड़कों ने हैवानियत की हद पार कर दी है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दो लड़के एक युवक की बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में जिस युवक की पिटाई की जा रही है उसकी पहचान 19 वर्षीय भोलू निषाद के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि इस पिटाई के बाद भोलू निषाद ने इलाज के दौरान 23 जून को दम तोड़ दिया. पुलिस के अनुसार ये घटना 13 जून की है. इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने एक आरोपी जिसकी पहचान राज निषाद के रूप में की गई है, उसे गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दूसरे आरोपी की तलाश अभी भी जारी है. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक खेत में गिरा हुआ है और उसे दो युवक बेरहमी से डंडे से पीट रहे हैं. वो मदद के लिए चिल्ला रहा है लेकिन सामने खड़ा शख्स उसकी मदद करने की जगह उसका वीडियो बना रहा है. युवक की बेरहमी से पिटाई का ये सिलसिला कई मिनट तक लगातार जारी रहा है. जब मार खाने वाला युवक अदमरे सी हालत में हो गया तो आरोपियों ने उसे वहीं छोड़ दिया. 

इस घटना की सूचना जब पीड़ित परिवार को मिली तो उन्होंने आनन-फानन में पीड़ित को पास के अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से बाद उसे गोरखपुर रेफर कर दिया गया. गोरखपुर में युवक इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए आरोपी राज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि दूसरे आरोपी की गिरफ्तार के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | भारतीयों को Iran छोड़ने का 'ऑर्डर' !| Top News | America
Topics mentioned in this article