लव इज ब्लाइंड... शादी के 15 साल बाद दूसरे से चक्कर, पति ने प्रेमी से कराई पत्नी की शादी

कानपुर देहात में एक अनोखी प्रेम कहानी का सुखद अंत हुआ, वो भी पति की दरियादिली के साथ. पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी के साथ मंदिर में कराई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मंदिर में प्रेमी और महिला की शादी.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

कानपुर देहात में एक पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ पकड़ने के बाद मंदिर में उनकी शादी करवा दी. पत्नी ने पहले पति के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. प्यार और समझदारी के अनोखा उदाहरण वाली यह कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के भीतरगांव में एक पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ा. आप सोच रहे होंगे कि आगे क्या हुआ होगा? झगड़ा, पुलिस, पंचायत? नहीं, जनाब! यहां तो कहानी में ट्विस्ट था. पति ने पत्नी और उसके प्रेमी की मंदिर में शादी करवा दी! और तो और, पत्नी ने भी शादी के बाद पहले पति के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. ये है असली 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का मॉडर्न वर्जन!

15 साल पहले हुई थी शादी, एक बेटा भी

दरअसल योगेश तिवारी की शादी 15 साल पहले सोनी द्विवेदी से हुई थी और उनका एक बेटा भी है. लेकिन कहते हैं ना, प्यार अंधा होता है! सोनी को कन्नौज के विकास द्विवेदी से प्यार हो गया. विकास भी कहां मानने वाला था, बार-बार सोनी से मिलने उसके गांव पहुंच जाता था. 

मायके से प्रेमी के साथ ससुराल लौटी महिला

इस प्रेम कहानी से परेशान होकर योगेश के माता-पिता भी गांव छोड़कर चले गए थे. कल सोनी अपने मायके से प्रेमी विकास के साथ ससुराल लौटी, मानो फिल्म का कोई सीन चल रहा हो. योगेश ने विकास को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन प्यार में डूबा आशिक भाग निकला. गांववालों की मदद से विकास आखिरकार पकड़ा गया.

पहले पति ने मंदिर में प्रेमी से करवा दी शादी

अब असली क्लाइमेक्स बाकी था. योगेश ने पुलिस और गांव के कुछ 'समझदार' लोगों को बुलाया और मंदिर में सोनी और विकास की शादी करवा दी! शादी के बाद, सोनी ने योगेश के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. और मंदिर में पत्नी सोनी ने कहा कि उसका योगेश पति से कोई नाता नहीं है. यह चाहे तो दूसरी शादी कर सकते. इसके बाद योगेश ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ खुशी-खुशी विदा कर दिया.

कातिल दुल्हनों के बीच कानपुर की कहानी वायरल

ये मामला ऐसे समय में सामने आया है जब 'कातिल दुल्हनों' की खबरें आम हैं. लेकिन योगेश ने प्यार और समझदारी का ऐसा उदाहरण पेश किया है कि लोग दांतों तले उंगली दबा रहे हैं. इस अनोखी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ लोग तो योगेश को 'महान' बता रहे हैं, तो कुछ कह रहे हैं, 'ये है असली मर्द!'

Featured Video Of The Day
Bihar Bulldozer Action: Samrat Chaudhary का ऐलान, Lalu Yadav की जब्त संपत्ति पर बनेगा स्कूल