पापा ने गेट खोला, लाठी भी दी, फिर बदमाशों ने पीट-पीटकर मां की हत्या कर दी... बेटी की आंखों देखी रुला देगी

मां की मौत की चश्मदीद बनी बेटी ने बताया कि पापा ने घर का गेट खोला, बदमाशों को घर में घुसने दिया, उन्हें लाठी दी और फिर बदमाशों ने मां की पीट-पीट कर हत्या कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मृतका की फाइल फोटो.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सीतापुर में मां की हत्या की घटना में बेटी ने पिता पर आरोप लगाया है.
  • बेटी ने कहा- पिता ने बदमाशों को घर में घुसने दिया और लाठी दी, जिससे मां की हत्या हुई.
  • मृतका सुशीला पेशेवर आर्केस्ट्रा डांसर थी. इस बार को लेकर उसका पति से विवाद चल रहा था.
  • पुलिस ने मुख्य आरोपी पति और एक कांट्रैक्ट किलर को गिरफ्तार किया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
सीतापुर (यूपी):

यूपी के सीतापुर जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां बेटी के सामने ही उसकी मां की हत्या कर दी गई. मां की मौत की चश्मदीद बनी बेटी ने बताया कि पापा ने घर का गेट खोला, बदमाशों को घर में घुसने दिया, उन्हें लाठी दी और फिर बदमाशों ने मां की पीट-पीट कर हत्या कर दी. मामले में मृतका के भाई की ओर से मिली शिकायत पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. मुख्य आरोपी महिला के पति सहित एक अन्य बदमाश को पकड़ लिया है. 

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना सीतापुर के आनंद विहार कॉलोनी की है. शुरुआती जानकारी के अनुसार यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या का सुपारी देकर नृशंस हत्या करवा दी. मृतक महिला की बेटी ने वारदात को अपनी आंखों से देखा और पुलिस को पूरी जानकारी दी. 

मृतका पेशे से आर्केस्ट्रा डांसर थी

मृतका सुशीला, जो पेशे से एक आर्केस्ट्रा डांसर थी, पिछले काफी समय से इस पेशे में कार्यरत थी. उसके पति देशराज को उसका यह काम पसंद नहीं था, जिसके कारण दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. कई बार आपसी कलह की स्थिति तलाक तक पहुंच गई थी.

पत्नी की हत्या की सुपारी बदमाशों को दी

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, देशराज ने पत्नी की गतिविधियों से परेशान होकर कुछ बदमाशों को हत्या की सुपारी दे दी. शुक्रवार को चार बदमाश देशराज के घर में घुसे और बेटी के सामने ही सुशीला की बेरहमी से पिटाई की और उसकी हत्या कर दी. बेटी ने बताया कि उसके पिता ने ही बदमाशों के लिए दरवाजा खोला और लाठी तक उन्हें थमाई.

बेटी ने विरोध किया तो उसके भी मुंह दबाए

घटना के दौरान जब बेटी ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसका भी मुंह दबाकर शांत कर दिया. इसके बाद देशराज अपनी बेटी को गांव ले गया और पत्नी को बदमाशों के हवाले छोड़ दिया. सुबह जब बेटी घर लौटी तो उसने अपनी मां को मृत अवस्था में पाया.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मुख्य आरोपी देशराज और एक कांट्रैक्ट किलर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य तीन फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है.

Advertisement

सीओ बोले- पारिवारिक विवाद में हत्या, जांच जारी

सीओ अमन सिंह ने बताया कि, "यह घटना पारिवारिक विवाद से जुड़ी है जिसमें एक व्यक्ति ने हद पार करते हुए हत्या जैसा जघन्य अपराध कर डाला. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा."

पापा ने ही गेट खोला, बदमाशों को लाठी दी... बेटी 

मृतका की बेटी ने कहा, "पापा ने ही दरवाजा खोला था. वो लाठी लेकर आए और बदमाशों को दी. मम्मी को पीटते वक्त मैंने बहुत चिल्लाया, लेकिन मेरा मुंह दबा दिया गया. फिर पापा मुझे गांव ले गए और मम्मी को वहीं छोड़ दिया." इस हृदयविदारक घटना से क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है, और लोग महिला की असामयिक व दर्दनाक मृत्यु को लेकर स्तब्ध हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Air Chief Marshal का Rahul Gandhi को करारा जवाब 'Pakistan के 5 Fighter Jet मार गिराए' | India Pak