भाई ने दी धमकी, मामला बढ़ा तो यूपी के मंत्री ने फोन कर मांगी माफी, बुजुर्ग ने स्पीकर ऑन कर मीडिया को सुना दिया

यूपी सरकार के मंत्री बलदेव सिंह औलख के भाई सतेंद्र सिंह ने दलवीर सिंह को फोन कर बर्बाद करने की धमकी दी. वे इस बात से नाराज थे कि दलवीर और उनके साथी ने उनकी शिकायत सीएम योगी आदित्यनाथ से क्यों की?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बलदेव सिंह औलख (बाएं) ने अपने भाई की ओर से सरदार दलवार सिंह (दाएं) से माफी मांगी...
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • शहीद बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के सदस्य दलवीर सिंह को उत्तर प्रदेश के मंत्री बलदेव सिंह औलख के भाई से धमकी भरा फोन आया था.
  • बलदेव सिंह औलख ने फोन पर कहा कि जो हुआ सो हुआ, और उनके भाई की तरफ से माफी मांगी गई, यह बातचीत रिकॉर्ड भी हुई.
  • दलवीर सिंह ने मंत्री के भाई सतेंद्र सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
लखनऊ:

शहीद बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के एक सदस्य ने दावा किया है कि उन्हें इस हफ़्ते की शुरुआत में उत्तर प्रदेश के मंत्री बलदेव सिंह औलख के भाई से एक धमकी भरा फ़ोन आया था. सरदार दलवीर सिंह की प्रेस कांफ्रेंस बस शुरू ही हुई थी. हॉल में मौजूद पत्रकारों से ये बता रहे थे कि पीसी क्यों बुलाई गई है. उसी समय उनके मोबाइल फोन की घंटी बजी. स्किन पर लिखा हुआ आ रहा था मंत्री औलख. दलवीर सिंह के बगल में बैठे व्यक्ति ने तुरंत फोन स्पीकर मोड में डाल दिया. उधर से यूपी के कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख की आवाज थी. वे फोन पर दलवीर सिंह से कह रहे थे. जो हुआ सो हुआ. अब बात ख़त्म करिए. अपने भाई की तरफ से हम आपसे माफी मांगते हैं. ये सारी बातचीत कैमरे और मोबाइल में रिकॉर्ड हो गई. इस फोन के दो घंटे बाद वे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंच गए. यूपी के इकलौते सिख मंत्री औलख और उनके भाई पर एक गुरुद्वारे के बहाने लाखों रुपये चंदे हड़पने के आरोप हैं. 

सतेंद्र सिंह ने दी थी दलवीर सिंह को दी थी बर्बाद करने की धमकी

यूपी सरकार के मंत्री बलदेव सिंह औलख के भाई सतेंद्र सिंह ने दलवीर सिंह को फोन कर बर्बाद करने की धमकी दी. वे इस बात से नाराज थे कि दलवीर और उनके साथी ने उनकी शिकायत सीएम योगी आदित्यनाथ से क्यों की. इस बात से नाराज सतेंद्र ने दलवीर को कहा कि स्मार्ट  मत बनो. इसके बाद दलवीर सिंह उनके खिलाफ मुकदमा करने के लिए एसपी ऑफिस गए पर एसपी नहीं मिले तो उन्होंने एडिशनल एसपी को अपनी शिकायत बताई, पर मुकदमा नहीं हुआ. इसी बात पर दलवीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी. 

गुरुद्वारे को मिलने वाले करोड़ों के चंदे को लेकर है विवाद

मामला रामपुर के बिलासपुर के शहीद बाबा दीप सिंह गुरुद्वारे का है. गुरुद्वारा की प्रबंध कमेटी और करोड़ों की दानराशि के गबन के विवाद से जुड़ा है. आरोप है कि मंत्री ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर कमेटी भंग करा दी. फिर गुरुद्वारे पर मंत्री और उनके समर्थकों का कब्जा हो गया. गुरुद्वारे को मिलने वाले करोड़ों के चंदे को लेकर विवाद हुआ. आरोप लगा है कि मंत्री के समर्थकों ने चंदा हड़प लिया. सीएम योगी आदित्यनाथ के हस्तक्षेप के बाद मुरादाबाद के कमिश्नर आंजनेय सिंह ने इसकी जांच शुरू कर दी है.    

Advertisement
Featured Video Of The Day
Patna: जेल से इलाज कराने Hospital आए अपराधी पर फायरिंग, वारदात से दहला Bihar | Crime
Topics mentioned in this article