शहीद बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के सदस्य दलवीर सिंह को उत्तर प्रदेश के मंत्री बलदेव सिंह औलख के भाई से धमकी भरा फोन आया था. बलदेव सिंह औलख ने फोन पर कहा कि जो हुआ सो हुआ, और उनके भाई की तरफ से माफी मांगी गई, यह बातचीत रिकॉर्ड भी हुई. दलवीर सिंह ने मंत्री के भाई सतेंद्र सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.