उत्तर प्रदेश के हरदोई में भीषण सड़क हादसा, डंपर से टकराई ऑटो, 6 की मौत, कई घायल

उत्तर प्रदेश के हरदोई के अलावा बलरामपुर में भी एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में भी पांच लोगों के मारे जाने की खबर है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
यूपी के हरदोई में भी बड़ा हादसा, डंपर से टकराई ऑटो
हरदोई:

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक भीष सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस से मिल रही जानकारी ये भीषण सड़क हादसा डंपर और ऑटो के बीच टक्कर से हुई है. पुलिस ने अभी तक इस हादसे में मारे गए लोगों की पहचान नहीं कर पाई है. इस घटना में एक शख्स गंभीर रूप से घायल भी हुआ है. जिसका फिलहाल पास के ही अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. चश्मदीदों ने पुलिस को बताया है कि ये दुर्घटना कासिमपुर थाना क्षेत्र के हरदलमऊ गांव के पास हुआ है. 

यूपी के हरदोई के अलावा बलरामपुर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. बलरामपुर-तुलसीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार और तेज रफ्तार ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर (UP Balrampur Road Accident) में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं 8 लोग घायल हो गए. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, परिवार बुधवार और गुरुवार मध्य रात्रि को देहात थाना क्षेत्र के चकवा गांव के पास एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहा था. तभी उनकी कार को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी.

कार-ट्रक की भीषण टक्कर में 5 की मौत

अधिकारियों के मुताबिक, कार-ट्रक की टक्कर इतनी तेज थी कि कार सवार एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को बलरामपुर के जिला मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी पवन अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों को घायलों का अच्छे से अच्छा इलाज देने के निर्देश दिए.

Featured Video Of The Day
Trump vs Khamenei: America के टारगेट सेट हो चुके हैं? | Iran Protest | Shubhankar Mishra | Kachehri
Topics mentioned in this article