Holi 2025: देश पर होली का खुमार का चढ़ने लगा है. 14 मार्च को पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ होली मनाया जाना है. आज 13 मार्च को होलिकादहन होगा. होलिकादहन से होली तक की तैयारी पूरी कर ली गई है. होली के दिन ही रमजान के दूसरे जुमे का नमाज भी है. इसलिए दोनों त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो इसके लिए पुलिस-प्रशासन ने विशेष तैयारी कर रखी है. उत्तर प्रदेश में होली को लेकर सभी जिलों के पुलिस को विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है. सभी जगहों पर पर्याप्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है.
होली को लेकर यूपी के अलग-अलग जिलों में मस्जिदों को तिरपाल से ढंक दिया गया है. ताकि उनपर रंग-गुलाल नहीं पड़े. तिरपाल से ढंके मस्जिदों की कुछ तस्वीरें भी सामने आई है. संभल, शाहजहांपुर, अलीगढ़ जैसे संवेदनशील जिलों में विशेष चौकसी बरती जा रही है.
सड़क से लेकर साइबर तक नजर
शांतिपूर्ण होली को लेकर सड़क से लेकर साइबर तक पुलिस की नजर है. सभी जिलों के सेंट्रल कंट्रोल रूम में भी शिफ्टवार पुलिस की तैनाती की गई है. ताकि हर परिस्थिति पर तुरंत एक्टिव होकर पुलिस बल विधि-व्यवस्था को संभाल सके.
अफवाह पर रखी जा रही नजर
अफवाहों पर नजर रखने के लिए पुलिस ने भी विशेष तैयारी कर रखी है. शांति समीक्षा बैठक में सभी क्षेत्रों के पुलिस अधिकारियों ने पहले ही इसके लिए निर्देश जारी कर रखे है. सोशल ग्रुप के जरिए नजर रखी जा रही है. अफवाह फैलाने पर कानूनी तरीके से कार्रवाई की जाएगी.
संभल के शाही जामा मस्जिद में जुम्मे की नमाज 2:30 बजे
होली और जुम्मे की नमाज को लेकर शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली ने बुधवार को महत्वपूर्ण घोषणा की. उन्होंने बताया कि होली के दिन 14 मार्च को जुम्मे की नमाज का समय 2:30 बजे निर्धारित किया गया है. उन्होंने हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों से भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की.
सदर जफर अली एडवोकेट ने दोनों समुदायों के लोगों से अपील करते हुए कहा कि होली और जुम्मे की नमाज को लेकर हमें भाईचारे का वातावरण बनाए रखना है. होली के रंग वाली जगह पर खड़े न हों, क्योंकि शरारती तत्व दोनों समुदायों में होते हैं. इसलिये रंग वाली जगहों पर न जाएं, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे.
मस्जिद ढंकना प्रशासन की एक अच्छी पहलः सदर जफर अली
सदर जफर अली ने प्रशासन द्वारा मस्जिदों को तिरपाल से ढंकने के कदम पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह प्रशासन की एक अच्छी पहल है, क्योंकि पहले भी मस्जिदों को तिरपाल से ढंका गया था, और अब फिर से प्रशासन और पुलिस की तरफ से इस कदम को उठाया गया है. यह कदम मस्जिदों की सुरक्षा और सार्वजनिक शांति बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है.
मथुरा डीआईजी बोले- होली को लेकर हमारी तैयारी दुरुस्त
मथुरा में मनाए जाने वाली लट्ठमार होली का अपना एक अलग महत्व है. इसे लोग बड़े ही उत्साह के साथ मनाते हैं. कृष्णनगरी में रंग में भंग न पड़े इसके लिए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. पुलिस कड़ी निगरानी रख रही है.
सोशल मीडिया पर पूरी निगरानी
डीआईजी शैलेश कुमार पांडेय ने कहा कि होली के मौके पर कोई भी असामाजिक तत्व सोशल मीडिया का दुरुपयोग न करें. इसके लिए सोशल मीडिया पर पूरी निगरानी की जा रही है. हम लोगों से भी अपील कर रहे हैं कि वे किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें, क्योंकि ऐसे मौकों पर देखा गया है कि कुछ असामाजिक तत्वों से जुड़े लोग अफवाहों को ज्यादा प्रचारित करते हैं.
फ्लैग मार्च से लेकर हर चौक-चौराहों पर पुलिस की तैनाती
नोएडा, लखनऊ, गाजियाबाद सहित कई शहरों में होली को लेकर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला है. साथ ही हर चौक-चौराहों पर पुलिस की विशेष तैनाती की गई है. ताकि कहीं से भी कोई अप्रिय घटना ना हो. यूपी पुलिस मुख्यालय से भी सभी जवानों को इसके लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए है.
शाहजहांपुर में लाट साहब की होली को लेकर विशेष तैनाती
शाहजहांपुर में लाट साहब के जुलूस को लेकर प्रशासन से भारी भरकम व्यवस्थाएं की है. लाट साहब का जुलूस जिन मार्गों से होकर गुजरता है, उन मार्गों पर बल्ली और तारों वाला जाल लगाकर गलियों को बंद कर दिया जाता है.
जिससे कि लाट साहब के जुलूस में मौजूद लोग किसी गली में ना घुसें और शहर में अमन चैन कायम रहे. इसके अतिरिक्त लाट साहब के रूट पर पड़ने वाले सभी धर्म स्थलों को बड़े-बड़े तिरपालों से ढक दिया जाता है, और हर धर्म स्थल पर पुलिस के जवानों को मुस्तैदी से तैनात किया जाता है.
कैमरे और ड्रोन के जरिए भी रखी जा रही नजर
इसके साथ-साथ लाट साहब के जुलूस के साथ कई थानों की फोर्स, पीएसी, रैपिड एक्शन फोर्स को भी तैनात किया जाता है. चप्पे-चप्पे पर कैमरों और ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जाती है, जिससे कि शरारती तत्वों की पहचान की जा सके और शहर में अमन चैन कायम रहे. महानगर को सेक्टर के हिसाब से विभाजित कर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है.
यह भी पढ़ें - शाहजहांपुर की अनोखी होली: भैंसा गाड़ी पर ठाठ से निकलेंगे 'लाट साहब', बरसाए जाएंगे जूते-चप्पल, तिरपाल से ढक जाएंगी मस्जिदें