बताइए क्या डील... कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में जब महिला पुलिस अफसरों और नेताजी में ठन गई, जानिए हुआ क्या

वायरल वीडियो में एडीसीपी अंजली विश्वकर्मा को एसीपी कैंट से यह कहते हुए नजर आ रही हैं- "तुम रुको, मैं इन्हें एक कार्यक्रम के दौरान डील कर चुकी हूं." ये सुनते ही एमएलसी अरुण पाठक बिफर पड़े. उन्‍होंने कहा- पहले आप बताइए कि आपने क्‍या डील किया. आप कैसे ऐसे बोल सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एमएलसी अरुण पाठक और एडीसीपी अंजलि विश्वकर्मा के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में तीखी बहस
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में MLC अरुण पाठक और एडीसीपी अंजलि विश्वकर्मा के बीच बहस हुई.
  • सुरक्षाकर्मियों को स्टेडियम में प्रवेश से रोके जाने पर विवाद की शुरुआत हुई.
  • एडीसीपी ने कहा कि उन्होंने एक कार्यक्रम में सुरक्षाकर्मियों से डील की थी.
  • MLC पाठक ने एडीसीपी से डील का स्पष्टता मांगी, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कानपुर:

उत्‍तर प्रदेश में कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में रविवार को एक क्रिकेट मैच के दौरान सुरक्षाकर्मियों को अंदर जाने से रोकने पर एमएलसी अरुण पाठक और एडीसीपी अंजलि विश्वकर्मा के बीच तीखी बहस हो गई. मामला तब शुरू हुआ, जब एमएलसी पाठक के सुरक्षाकर्मियों को हथियार के साथ स्टेडियम में प्रवेश करने से रोका गया. वायरल वीडियो में एडीसीपी अंजली विश्वकर्मा को एसीपी कैंट से यह कहते हुए सुना जा सकता है- "तुम रुको, मैं इन्हें एक कार्यक्रम के दौरान डील कर चुकी हूं." इससे एमएलसी पाठक नाराज़ हो गए. अरुण पाठक ने एडीसीपी से "डील" का मतलब स्पष्ट करने को कहा, लेकिन एडीसीपी के पास कोई जवाब नहीं था और वह मौके से चली गईं. 

एमएलसी अरुण पाठक बोले- मेडम लूज टॉक मत कीजिएगा

वायरल वीडियो में एडीसीपी अंजली विश्वकर्मा को एसीपी कैंट से यह कहते हुए नजर आ रही हैं- "तुम रुको, मैं इन्हें एक कार्यक्रम के दौरान डील कर चुकी हूं." ये सुनते ही एमएलसी अरुण पाठक बिफर पड़े. उन्‍होंने कहा- पहले आप बताइए कि आपने क्‍या डील किया. आप कैसे ऐसे बोल सकती हैं. लूज टॉक मत कीजिए. ये बताइए, मुझे आपने कब डील किया.. इस दौरान अन्‍य पुलिस अधिकारी एमएलसी अरुण पाठक को समझाते हुए नजर आए. इसके बाद वीडियो में एक पुलिस अधिकारी ये भी कहते हुए सुनाई दिये कि एडीसीपी अंजली विश्वकर्मा से डील वाली बात गलती से निकल गई. इस पर  एमएलसी पाठक ने कहा, 'ऐसे कैसे डील की बात निकल सकती है?' 

ऐसे शुरू हुआ विवाद 

बाद में महापौर प्रमिला पांडेय और अन्य भाजपा पदाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. बताया जा रहा है कि एसीपी कैंट द्वारा एमएलसी पाठक के सुरक्षाकर्मियों से उनके बैज नंबर और नाम पूछे जाने पर विवाद शुरू हुआ था. दरअसल, कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में ऑपरेशन सिंदूर के तहत सांसद रमेश अवस्थी ने एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया था, जिसमे सेना इलेवन व सांसद इलेवन की टीमों ने क्रिकेट मैच खेला था.

इस क्रिकेट मैच में एमएससी अरुण पाठक भी आमंत्रित थे. कानपुर में जहां इस क्रिकेट मैच की चर्चा है, तो वहीं दूसरी ओर एमएलसी व एडीसीपी के बीच हुई तीखी झड़प की राजनीतिक गलियारों में भी खूब चर्चा हो रही है. इस मैच के लिए स्टेडियम में हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की गई थी. मैच से पहले रंगारंग कार्यक्रम हुए, जिसमें मशहूर गायिका स्वाति मिश्रा के गीत 'राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी...' गाया. फिर कवयित्री कविता तिवारी, कवि गौरव चौहान और प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल ने भी परफॉर्म किया. 

Featured Video Of The Day
Agriculture खोल दो...क्यों, तुम्हारे घर की खेती है? कृषि मंत्री Shivraj Chouhan ने ऐसा क्यों कहा?