14 साल में की उम्र में दिल का दौरा... यूपी के अलीगढ़ में छात्र की दौड़ते-दौड़ते हुई मौत

छात्र अपने दूसरे साथियों के साथ स्कूल में प्रैक्टिस के लिए आया हुआ था. प्रैक्टिस करने के दौरान उसने जैसे ही दो राउंट की रनिंग पूरी की तो इसका बाद वह कुछ देर रुका और फिर गिर गया. इसके बाद उसे तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
14 साल के बच्चे की हार्ट अटैक से हुई मौत
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 14 वर्षीय लड़के की उस वक्त मौत हो गई जब वह स्कूल में होने वाले स्पोर्ट्स इवेंट के लिए प्रैक्टिस कर रहा था. पुलिस के अनुसार 14 वर्षीय लड़के की पहचान मोहित चौधरी के नाम से की गई है. पुलिस के अनुसार आम दिनों की प्रैक्टिस की तरह ही मोहित शुक्रवार को भी स्कूल में प्रैक्सिस के लिए आया था. उसने अपने दोस्तों के साथ राउंड की दौड़ भी लगाई थी. लेकिन कुछ देर बाद ही वो मैदान में ही बेहोश हो गया. इसके बाद उसे आनन-फानन में पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने मोहित चौधरी को मृत घोषित कर दिया. 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित के स्कूल में खेल प्रतियोगिता 7 दिसंबर को होनी थी.पुलिस के अनुसार लड़के के पिता की अगस्त में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी.इसी तरह की एक घटना में, पिछले महीने अलीगढ़ के अराना गांव में दौड़ते समय दिल का दौरा पड़ने से ममता नाम की 20 वर्षीय लड़की की भी मौत हो गई थी. अलीगढ़ में पिछले 25 दिनों में कम से कम तीन और लोगों को दिल का दौरा पड़ा है.

लोधी नगर में खेलते समय आठ वर्षीय लड़की को दिल का दौरा पड़ा, जबकि काम के लिए तैयार होते समय एक डॉक्टर की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. 20 नवंबर को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के पूर्व कुलपति एसएम अफजल के बेटे सैयद बरकत हैदर की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. पिछले कुछ महीनों में युवाओं में दिल का दौरा पड़ने की कई घटनाएं भी सामने आई हैं. 

Featured Video Of The Day
Taliban ने लूटे पाक के टैंक-हथियार! जंग रोकने पाक रोया| | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article