ग्रेटर नोएडा में रजिस्ट्री पर विलंब शुल्क से फ्लैट खरीदारों को राहत, कामकाजी महिलाओं के लिए बनेंगे हॉस्टल, जानिए डिटेल्स

Greater Noida Budget 2025: शनिवार को पास हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड ने फ्लैट खरीदारों को बड़ी राहत दी है. खरीदारों ने 100 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से लग रहे जुर्माने में राहत दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Greater Noida Authority

Greater Noida Budget 2025: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड ने फ्लैट खरीदारों को एक और बड़ी राहत दे दी है. जिन फ्लैट खरीदारों ने अभी तक रजिस्ट्री नहीं कराई थी, उन पर प्रतिदिन 100 रुपए के हिसाब से जुर्माना लग रहा था. प्राधिकरण ने तीन माह के लिए इस जुर्माने से राहत दे दी है. बोर्ड के फैसले के दिन से तीन माह के भीतर अगर खरीदार रजिस्ट्री करा लेते हैं, तो इस पेनल्टी से बच जाएंगे. इस तरह से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने फ्लैट खरीदारों को एक बड़ी राहत दी है. 

श्रमजीवी महिलाओं के लिए बनेंगे तीन हॉस्टल

शनिवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड ने बजट में इस बात का जानकारी दी. साथ ही बजट में ग्रेटर नोएडा में कामकाजी महिलाओं के लिए 3 श्रमजीवी श्रमजीवी महिला छात्रावास बनाए जाने की घोषणा की. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड ने इस पर मंजूरी दे दी है. 

प्राधिकरण ने इकोटेक टू उद्योग विहार में दो भूखंड (क्षेत्रफल-4503 और 4650 वर्ग मीटर) और इकोटेक वन एक्सटेंशन में एक भूखंड (क्षेत्रफल-11811 वर्ग मीटर) को एक-एक रुपये सालाना की लीज पर देने का निर्णय लिया है. इससे रोजगार की तलाश में ग्रेटर नोएडा आने वाली महिलाओं को बड़ी सहूलियत हो जाएगी.

Advertisement

परिसंपत्तियों की मौजूदा आवंटन दरों में 5 फीसदी की वृद्धि

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए परिसंपत्तियों की नई आवंटन दरें तय कर दी हैं. इस बार औद्योगिक भूखंडों, आईटी पार्क व डाटा सेंटर, आवासीय, वाणिज्यिक व बिल्डर व संस्थागत,  सभी तरह की संपत्तियों की वर्तमान दरों में औसतन पांच फीसदी वृद्धि होगी. आवंटन दरों में वृद्धि पर प्राधिकरण बोर्ड ने मुहर लगा दी है.

Advertisement

नोएडा एयरपोर्ट में तैनात होने वाले सीआरपीएफ के जवानों के आवास की सुविधा का निकल गया है. सीआरपीएफ के जवानों को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से निर्मित खाली फ्लैटों को किराए पर दिए जाएंगे. 

Advertisement

दादरी के समीप कार्गो टर्मिनल होगा विकसित 

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड ने दादरी के आईसीडी के समीप गति शक्ति कार्गो टर्मिनल परियोजना को मास्टर प्लान 2041 में शामिल करने पर बोर्ड ने मुहर लगा दी है. पीएम गति शक्ति योजना के अंतर्गत करीब 260 एकड़ भूमि पर कार्गो टर्मिनल विकसित किया जाएगा. यह भूमि पाली व मकौड़ा गांव के पास स्थित है. इससे लगभग 15 हजार लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें - नोएडा एक्सटेंशन और गाजियाबाद वालों के लिए गुडन्यूज, शाहबेरी एलिवेटेड रोड हुआ मंजूर, जानें डिटेल्स

Featured Video Of The Day
China में बनने वाली Flying Car कब तक बनकर तैयार हो जाएगी और कब तक बाजार में आएगी?