गोरखपुर में कॉलेज में घुसकर 11वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या, शव लेकर आरोपियों के घर पहुंचे परिजन

गोरखपुर के पिपराइच में शुक्रवार दोपहर उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब वह इंटर कॉलेज में पढ़ने गया था. मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप गांव के ही कुछ लोगों पर लगाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गोरखपुर:

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में कॉलेज कैम्पस में घुसकर 11वीं के छात्र की गोली मार कर बेरहमी से हत्या कर दी गई. छात्र की हत्या के बाद हमलावर तमंचा लहराते हुए फरार हो गए. यह घटना गोरखपुर जिले के पिपराइच थानाक्षेत्र में स्थित कोऑपरेटिव इंटर कॉलेज की है. मृतक के परिजनों ने अपने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजन छात्र का शव आरोपियों के घर लेकर गए हैं. पुलिस का कहना है कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है. पुलिस ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिया है.

कब और कहां हुई घटना

मिली जानकारी के मुताबिक पिपराइच के कोऑपरेटिव इंटर कॉलेज में शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे से दो बजे के बीच तीन हमलावर स्कूल कैंपस के अंदर घुसे. उन्होंने दोस्तों के साथ खड़े 11वीं के छात्र सुधीर की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली छात्र के गले में लगी. इससे छात्र जमीन पर गिर गया. गोलियों की आवाज सुनकर कैंपस के अंदर भगदड़ मच गई. कॉलेज के कुछ छात्र इकट्ठा हुए तो तीनों हमलावर तमंचा लहराते हुए फरार हो गए.

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक सुधीर भारती पिपराइच के गढ़वा गांव का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले सुधीर का गांव के ही एक लड़के से झगड़ा हुआ था. माना जा रहा है कि उन्हीं लोगों ने कॉलेज कैंपस के अंदर घुसकर सुधीर की गोली मारकर हत्या की है. छात्र की हत्या की खबर पाकर उसके परिजन कॉलेज पहुंचे. परिजन पुलिस की बातों को दरकिनार करते हुए छात्र की लाश को लेकर उन लोगों के घर पहुंच गए जिनपर उन्हें गोली मारकर हत्या करने का शक है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है, उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: हिंदू देवी-देवताओं की जगह हीरो-हिरोइन को फोटो लगाएं, इससे सुंदर बच्चे...यह कहने पर बौद्ध कथा वाचक गिरफ्तार

Featured Video Of The Day
Shubhankar Mishra | Bhairav Battalions: भारत की 'भैरव' बटालियन कैसे बनेगी पाकिस्तान का काल?
Topics mentioned in this article